- Back to Home »
- Property / Investment »
- UPI ट्रानजेक्शन पर छोटे व्यापारियों को GST नोटिस…
Posted by : achhiduniya
24 July 2025
कर्नाटक सरकार ने
हाल ही में UPI लेनदेन
के आधार पर छोटे व्यापारियों को GST नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। यदि किसी व्यापारी
का वार्षिक UPI लेनदेन 20
लाख रुपये से अधिक है तो उसे नोटिस भेजा
जा रहा है। सरकार का मानना है कि यह लेनदेन व्यावसायिक आय दर्शाता है और इस पर GST
देना आवश्यक है। कई व्यापारियों का
कहना है कि वे छोटे पैमाने पर काम करते हैं और उन्हें जीएसटी रजिस्ट्रेशन की
आवश्यकता नहीं समझते थे। सरकार का कहना है कि यह कदम अनौपचारिक
अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने और GST संग्रह में सुधार के लिए उठाया गया है। स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया (SBI) ने
चेतावनी दी है कि इस कठोर रुख से व्यापारी फिर से नकद लेनदेन पर निर्भर हो सकते
हैं,जिससे सरकार की
जीएसटी संग्रह की कोशिशों को नुकसान पहुँच सकता है।