- Back to Home »
- Politics »
- घोर अपमान ओपन ट्रक में राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को चढ़ने नहीं दिया...
Posted by : achhiduniya
09 July 2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम बड़े चेहरे बिहार बंद में शामिल हुए। इस
दौरान जिस वाहन से राहुल-तेजस्वी विरोध मार्च कर रहे थे, उसमें
चढ़ने से पप्पू यादव को
रोक दिया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू
यादव आगे बढ़ते हैं और चढ़ने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं,लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा
कर्मी उनको इशारे में ना करते हैं और गाड़ी पर चढ़ने से रोक देते हैं। जिस वजह से पप्पू पीछे हट जाते
हैं। पप्पू को भले ही लॉरी पर चढ़ने से रोक दिया गया हो लेकिन उनके बाद लाइन में
लगे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार राम, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता
शकील
अहमद खान, पूर्व
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह को गाड़ी में चढ़ने दिया गया।
वहीं, कन्हैया
कुमार को भी उस वाहन पर जगह नहीं दी गई। सूत्रों
के अनुसार राहुल गांधी ने पहले से तय कर रखा था कि कौन-कौन से
नेता रथ पर सवार होंगे। इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दे दिया गया था। ऐसे
में जिस किसी का नाम रथ पर सवार होने वालों की सूची में शामिल नहीं था, उन्हें
सुरक्षा कर्मियों ने पहले ही रोक दिया।असल में राहुल गांधी, तेजस्वी
यादव, मुकेश
सहनी, दीपांकर
भट्टाचार्य और डी. राजा समेत अन्य कांग्रेस नेता रथ की शक्ल में लोरी पर सवार होकर
मार्च में शामिल हुए थे। प्रदर्शन शुरू होने से पहले इनकम टैक्स गोलंबर पर जब
राहुल गांधी के साथ नेताओं को उस लॉरी पर चढ़ाया जा रहा था, तब
पप्पू यादव ने भी चढ़ने की कोशिश की लेकिन उनको रोक दिया गया।

