- Back to Home »
- International News , Job / Education »
- भारतीयों को नौकरी देना बंद करे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट,टेक कंपनियों को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया आदेश
Posted by : achhiduniya
24 July 2025
वाशिंगटन में आयोजित एआई समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक
कंपनियों को अब चीन में कारखाने बनाने या भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को नौकरी देने
के बजाय अपने देश में ही नौकरियां पैदा करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ट्रंप ने
तकनीकी उद्योग की वैश्विक मानसिकता की आलोचना की और कहा कि इस दृष्टिकोण ने कई
अमेरिकियों को निगलेट महसूस कराया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ टेप तकनीकी कंपनियों ने अमेरिका का
यूज
करके मुनाफा कमाया है,लेकिन देश के बाहर भारी निवेश किया है। उन्होंने कहा कि
राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, वे दिन अब बदल गए हैं,ट्रंप ने आगे कहा कि हमारी कई बड़ी तकनीकी कंपनियों ने चीन में अपने कारखाने
बनाकर, भारत
में कर्मचारियों को नियुक्त करके और आयरलैंड में मुनाफा जमा करके अमेरिकी
स्वतंत्रता का लाभ उठाया है, आप जानते हैं। इस दौरान वे अपने ही देश में अपने साथी नागरिकों को नजरअंदाज और
यहां तक कि सेंसर भी कर रही हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, वे
दिन अब बदल गए हैं। ट्रंप ने कहा कि एआई की दौड़ जीतने के लिए सिलिकॉन वैली और
सिलिकॉन वैली से भी आगे देशभक्ति और राष्ट्रीय निष्ठा की एक नई भावना की आवश्यकता
होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों की अमेरिका के लिए
पूरी तरह से भागीदारी की आवश्यकता है। हम चाहते हैं कि आप अमेरिका को सर्वप्रथम
रखें। आपको ऐसा करना ही होगा। हम बस यही चाहते हैं।