- Back to Home »
- Property / Investment »
- इनकम टैक्स फ्री देश फिर भी मजबूत अर्थव्यवस्था जाने कौनसे व कैसे...?
Posted by : achhiduniya
15 July 2025
दुनिया में टैक्स से
जुड़ी हर देश की व्यवस्था अलग होती है। जहां एक तरफ भारत जैसे देश में टैक्स
सिस्टम बहुत जरूरी है,वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो टैक्स लिए बिना भी चल रहे हैं। अगर आप
टैक्स से परेशान हैं और सोचते हैं कि कहां मिले जीरो टैक्स की जिंदगी,
तो ये देश आपके लिए एक दिलचस्प ऑप्शन हो
सकते हैं। भारत के अधिकतर लोग ITR [इनकम टैक्स रिटर्न]
भरते है वहीं
बात करें तो यहां इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से लोगों पर टैक्स लगाया जाता है,जो ज्यादा कमाते हैं,उन्हें ज्यादा टैक्स देना पड़ता
है। देश में इनकम टैक्स की सबसे ऊंची दर करीब 39 फीसदी तक जाती है,लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं,जहां कमाई पर जीरो टैक्स लगता है।
सवाल ये उठता है कि
फिर इन देशों की सरकारें अपना खर्च कैसे चलाती हैं? सऊदी अरब ने अपने देश में इनकम टैक्स जैसी कोई
व्यवस्था नहीं रखी है। यहां लोगों को अपनी कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता। वही हाल कतर का भी
है,जो अपनी मजबूत ऑयल
इकोनॉमी की वजह से टैक्स फ्री रह पाता है। इन देशों में आम लोगों को टैक्स देने की टेंशन
नहीं होती, जिससे
उनकी इनकम पूरी तरह उनके हाथ में रहती है। बहरीन और कुवैत जैसे देशों में भी इनकम टैक्स का कोई
नामोनिशान नहीं है। इनकी अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से तेल और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों पर
निर्भर है।
यही वजह है कि यहां की सरकारें जनता से सीधा टैक्स नहीं लेतीं। खाड़ी देशों के
अलावा ब्रुनेई, मोनाको,
नौरू और द बहमास जैसे छोटे लेकिन अमीर देश
भी पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री हैं। ब्रुनेई में तेल और गैस की भारी भरकम कमाई सरकार
को टैक्स वसूले बिना ही मजबूत बनाती है। वहीं, नौरू और बहमास जैसे देशों में टूरिज्म सरकार की
कमाई का बड़ा जरिया है,जिससे आम नागरिकों पर टैक्स देने की जरूरत ही नहीं
पड़ती। UAE को टैक्स फ्री देशों में सबसे खास माना जाता है। यहां
सरकार आम लोगों से कोई इनकम टैक्स नहीं लेती। तेल से होने वाली कमाई और टूरिज्म से
मिलने वाली भारी आमदनी ही यहां की इकोनॉमी को चलाती है।
यही कारण है कि दुनिया भर
के प्रोफेशनल्स UAE को जॉब और कमाई के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन मानते हैं। टैक्स फ्री देशों
की लिस्ट में सबसे पहले खाड़ी देशों का नाम आता है। जैसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE),
सऊदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान और कुवैत,इन देशों में आम लोगों की सैलरी या
इनकम पर कोई डायरेक्ट टैक्स नहीं लगता। सरकारें अपनी कमाई के लिए तेल और गैस के
बिजनेस, टूरिज्म
और वैट (VAT) जैसे
इनडायरेक्ट टैक्स पर निर्भर करती हैं। यही वजह है कि इन देशों में लोग टैक्स से
पूरी तरह फ्री हैं और इनकम का पूरा फायदा खुद उठा पाते हैं।



