- Back to Home »
- Politics »
- महिलाओं परबढ़ते अपराध,विमान हादसा,पहलगाम सुरक्षा चूक,मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
महिलाओं परबढ़ते अपराध,विमान हादसा,पहलगाम सुरक्षा चूक,मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
Posted by : achhiduniya
16 July 2025
कांग्रेस
संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई रणनीति समूह की बैठक के बाद
पार्टी ने ऐलान किया कि सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े सुरक्षा चूक और
ऑपरेशन सिंदूर पर अचानक ब्रेक लगा,साथ ही पाकिस्तान से सीजफायर के ऐलान को लेकर चर्चा
के साथ–साथ
प्रधानमंत्री के बयान की मांग की जाएगी। बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के
उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहलगाम में 26 मांगों का सिंदूर उजाड़ने वाले अब तक कहां हैं? उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? ऑपरेशन सिंदूर के
तहत वीर जवानों के बढ़ते कदम के साथ
पूरा देश गुनाहगारों को सजा देना चाह रहा था। तब ट्रंप का संदेश आया कि उन्होंने
व्यापार के बदले सीजफायर करवा दिया है। ट्रंप अब तक 22 बार यह दावा कर चुके हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा की
मांग करेंगे। बिहार विधानसभा
चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चुनाव आयोग द्वारा राज्य में चलाए जा रहे वोटरलिस्ट विशेष
पुनरीक्षण अभियान का मुद्दा भी संसद के बाहर और भीतर उठाएगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में
जो कर रहा है,उससे
लोकतंत्र को खतरा है।
हम इस मुद्दे को
उठाएंगे और साथ ही कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग,
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध,अहमदाबाद विमान हादसा जैसे मुद्दे भी उठाए जाएंगे। प्रमोद तिवारी ने बताया कि सत्र को लेकर जल्द
इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी दलों की साझी रणनीति बनाई जाएगी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत पी चिदंबरम,
जयराम रमेश, मनीष तिवारी आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


