- Back to Home »
- State News »
- CAA -2019 के तहत पाकिस्तानी मूल के 185 लोगों को भारत की मिली नागरिकता....
कहा, मुस्कुराते रहो अब से तुम महान भारत देश के नागरिक हो। उनका इतना कहना था कि, वहां उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। मंत्री हर्ष संघवी ने राजकोट की धरती को नमन करते हुए कहा कि इसी धरती ने गुजरात को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दिए और अब देश की जनता ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री चुना है। इसी धरती ने अब पाकिस्तान से विस्थापित हुए 185 लोगों को नया जीवन दिया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं, सिखों, जैनियों, बौद्धों आदि पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इन विस्थापित लोगों की पीड़ा सुनकर उनकी आंखों से आंसू नहीं रुकते, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार में कुछ बहनों ने अपने पति खो दिए, तो कुछ को अपने जलते हुए घर छोड़ने पड़े। इन लोगों ने ऐसी ही परिस्थितियों में वहां वर्षों बिताए हैं। मंत्री ने इन सभी लोगों के धैर्य को नमन किया।