- Back to Home »
- Politics , State News »
- जल जमाव पर गरजे DL-CM रेखा गुप्ता सरकार पर अरविंद केजरीवाल....
Posted by : achhiduniya
29 July 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद
केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बीजेपी शासित नगर निगम
और उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब
पूरा सिस्टम एक ही पार्टी के हाथ में है, तो फिर ज़िम्मेदारी तय
करने में देरी क्यों? राजधानी के सबसे
हाई-प्रोफाइल इलाके में पानी भरा है, तो आम कॉलोनियों,
गांवों
और झुग्गियों की हालत कितनी दयनीय होगी, इसकी कल्पना ही भयावह
है। जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत
का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन
गईं हैं। आम आदमी पार्टी ने रेखा
गुप्ता सरकार को सिर्फ़ इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की सरकार करार दिया। उन्होंने
कहा कि 5 महीने में एक भी ठोस काम जमीन पर दिखाई नहीं
दिया। जनता
उम्मीद कर रही थी कि नया चेहरा
बदलाव लाएगा, लेकिन नतीजा ये निकला कि दिल्ली को पुराने
ढर्रे पर छोड़ दिया गया है,जहां नाले साफ़ नहीं
हुए,जहां जल निकासी की कोई तैयारी नहीं की गई,
और
जहां जनता बेहाल है लेकिन बीजेपी सरकार मौन है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता
भी यही जानना चाहती है क्या यही है,बीजेपी का चार इंजन मॉडल,
जहां
चारों इंजन एक ही दिशा में नहीं, बल्कि अलग-अलग बहानों
में उलझे हुए हैं? और जनता को गुमराह कर
रहे है? बारिश अभी शुरू हुई है। असली परीक्षा बाकी है,लेकिन
शुरुआती नतीजे बीजेपी सरकार के लिए गंभीर चेतावनी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि
सोशल मीडिया पर भी लोगों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट न केवल एक
तंज है, बल्कि जनता को यह याद दिलाने की कोशिश भी है
कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तो दिल्ली में मॉनसून
से पहले व्यापक नाला सफाई और जलभराव रोधी व्यवस्थाएं की जाती थीं,
जिनका
असर ज़मीनी स्तर पर दिखता था।