- Back to Home »
- Politics , State News »
- आम जनता को सता रही DL- सरकार आम आदमी पार्टी का आरोप...
Posted by : achhiduniya
08 July 2025
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी
पार्टी नेता आतिशी ने कहा,भाजपा
पहले ही 25000 विधवाओं
की पेंशन काट चुकी है। अब वो कहानी गढ़ रही है कि 60 हजार महिलाओं की पेंशन काट दी जाए। जो लोग बिलकुल असहाय होते
हैं, वही पेंशन लेने आते हैं। उनके
पास रिक्शा के भी पैसे नहीं होते। भाजपा बहाने ढूंढ-ढूंढकर पेंशन काट रही है।
भाजपा गरीब विरोधी पार्टी है। ये चेहरा सामने आ रहा है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी से
मांग है कि 10 साल
पुरानी गाड़ियों को लेकर एक कानून लेकर आएं। चाहे आर्डिनेंस लेकर आएं। विपक्ष इनको
सहयोग देगा। आतिशी ने
ये भी कहा कि
अब बीजेपी सरकार के पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाने के तुगलकी फरमान
से दिल्ली
की जनता बेहद चिंतित और परेशान है। आतिशी ने गाड़ी के मुद्दे पर कहा कि जब दिल्ली
की जनता ने इस नीति का विरोध किया तो दिल्ली बीजेपी की सरकार ने CAQM को एक लेटर लिखा। जो फर्जीवाड़ा है। अब कहते हैं कि वो
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और केस डिसमिस हो जाएगा। फिर कहेंगे
कि कोर्ट का आदेश है। AAP नेता आतिशी ने बिजली, पानी के बाद गाड़ी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार को घेरा
है। आतिशी ने कहा, बीजेपी
की सरकार ने 6 महीने
में दिल्ली की मिडिल क्लास को परेशान करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। बिजली, पानी के बाद गाड़ी को लेकर परेशान किया। बीजेपी ने10 साल पुरानी गाड़ियों को बैन कर दिया, ये बिना सोचे कि गाड़ियों की हालत कैसी है।