- Back to Home »
- Religion / Social , State News »
- कावड़ यात्रा छेड़-छाड़ की तो छोड़ेंगे नहीं....UP-CM योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी
Posted by : achhiduniya
08 July 2025
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने राजकीय विमान से लखनऊ से गाजियाबाद के हिंडन
एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। सीएम
योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूर्ण
आदर सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। कांवड़ यात्रा के दौरान
स्वच्छ वातावरण रखने और किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने पर कार्रवाई करने
का निर्देश दिया है। सीएम आदित्यनाथ
ने कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने पर खास तौर पर जोर दिया। उन्होंने यह
सुनिश्चित
करने को कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई व्यवधान
उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य वस्तुओं को दूषित करने का प्रयास करने
वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया, ताकि कांवड़ यात्रा की पवित्रता से कोई समझौता न हो। सीएम
योगी ने साफ तौर पर कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान पैदा करने वाले
किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरे समय यात्रा का
वातावरण शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित होना चाहिए। सीएम ने कांवड़ यात्रा के दौरान
अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर टेंट, खाद्य
सामग्री और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का
निर्देश दिया। इसके अलावा सीएम योगी ने कांवड़ पथ पर उच्चतम मानकों पर साफ सफाई, बिजली और प्रकाश की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। वहीं
विश्राम स्थल और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
.jpeg)

.jpeg)