- Back to Home »
- Politics »
- RSS और पीएम मोदी ही जानते है उराष्ट्रपति के ईतेफाकन इस्तीफे का सच... RJ पूर्व CM अशोक गहलोत
Posted by : achhiduniya
22 July 2025
राजस्थान
के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा क्यों हुआ, यह केवल आरएसएस और
प्रधानमंत्री मोदी ही बता सकते हैं। उनसे बेहतर कोई नहीं जानता है कि क्यों
इस्तीफा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस्तीफे घटना ने पूरे देश को चौंका
दिया है। इसमें कोई दो राय नहीं है। आजादी के बाद में उपराष्ट्रपति के पद से कभी
कोई इस्तीफा नहीं हुआ है। पहली बार इस्तीफा हुआ है। स्वास्थ्य कारणों का हवाला
देने की बात कही जा रही है, लेकिन आम लोगों को और किसी को भी इसमें सच्चाई नहीं
लग रही है। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे
पर जा रहे हैं और अचानक उपराष्ट्रपति का इस्तीफा
होता है। इससे देश और दुनिया में
चर्चा तो बनती ही है। गहलोत बोले- पहले भी कहा है कि लोकसभा के स्पीकर और राज्यसभा
के चेयरमैन दबाव में काम करते हैं और वो सच्चाई आज सामने आ गई है। दबाव में काम
करने वाला व्यक्ति ही इस तरह से अचानक इस्तीफा दे सकता है। सोमवार को दिनभर सदन की
कार्यवाही चली है, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है। अचानक शाम को
इस्तीफा हुआ तो चौंकाने वाली घटना तो है ही,अब इसमें सच्चाई क्या है वो आने वाले
दिनों में पता चलेगी। क्या बीजेपी का कोई बड़ा प्लान है, जो वो राजनीति में करने
जा रही है? पूर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के रहने वाले थे। राजस्थान को इससे बड़ा धक्का लगा है। वह किसानों
की बात करते थे, चाहे वो संसद के
अंदर हो चाहे वो बाहर हो। जब किसान आंदोलन हुआ था, तब भी उन्होंने लगातार उनके पक्ष
में आवाज उठाई थी और अभी हाल ही में कृषि मंत्री को भी उन्होंने खरी-खरी सुनाई थी।
धनखड़ ने हाल ही में 10 जुलाई को
कहा था कि वे 2027 को
रिटायर होंगे।