- Back to Home »
- State News »
- महिलाओं को 2100/- "लाडो लक्ष्मी योजना" 2024 चुनावी वादा निभाने की तैयारी में हरियाणा सरकार,सीएमओ कार्यालय और वित्त विभाग से हरी झंडी का इंतजार
महिलाओं को 2100/- "लाडो लक्ष्मी योजना" 2024 चुनावी वादा निभाने की तैयारी में हरियाणा सरकार,सीएमओ कार्यालय और वित्त विभाग से हरी झंडी का इंतजार
Posted by : achhiduniya
22 July 2025
प्रदेश
सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के अनुसार सरकार ने "लाडो लक्ष्मी योजना" इस योजना
का खाका तैयार कर लिया है। सीएमओ से हरी झंडी मिलते ही सरकार जल्द इस योजना को
शुरू करेगी।दरअसल, हरियाणा
बीजेपी ने साल 2024 में विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में
ऐलान था कि चुनाव के बाद पात्र महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा,हमने चुनाव में वादा
किया था कि बहनों की आर्थिक मदद करेंगे। इसके लिए 2100 रुपए
हर महीने देने की हमने बात की थी, जिसके तहत महिलाओं के सम्मान के लिए हरियाणा सरकार ने
लाडो लक्ष्मी योजना की बात कही थी। उसकी तैयारी में हमारा विभाग लगा हुआ है। इस
योजना पर मंथन करने के बाद हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। कृष्ण बेदी ने आगे कहा,सरकार इस योजना की
रूपरेखा
तैयार कर चुकी है। हमने आयु वर्ग, आय वर्ग और समय का ध्यान रखते हुए तैयारी कर ली है।
इसके लिए विभाग ने तीन चार प्रपोजल तैयार कर लिए है। हमने अपनी सारी रूपरेखा बनाकर
सीएमओ को दे दी है। जैसे ही विभाग को सीएमओ कार्यालय और वित्त विभाग की ओर से हरी
झंडी मिलेगी, हमारा विभाग उसी समय योजना को लागू करने की तैयारी
में जुट जाएगा।
उम्मीद है कि सीएम जल्द ही इस योजना को घोषित करेंगे। मंत्री कृष्ण
बेदी ने कहा, "इस योजना का अलग-अलग पैमानों पर रोडमैप बन चुका है।सीएमओ
और वित्त विभाग जैसे दिशा-निर्देश और मंजूरी देगा, विभाग उसके हिसाब से
आगे बढ़ेगा। अभी आने वाले दिनों में दो तीन बड़े इवेंट हैं, बाकी सीएम फाइनल करेंगे।
वहीं, जब कैबिनेट मंत्री से
पूछा गया कि क्या रक्षा बंधन पर योजना शुरू हो सकती है? तो उन्होंने कहा कि यह
सब सीएमओ को तय करना है। यह उनका अधिकार क्षेत्र है, लेकिन हमारे विभाग ने
तैयार कर ली है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा,प्रदेश की बहनों का
सशक्तिकरण हो, हम इसको लेकर काम कर रहे हैं। प्रदेश की आधी आबादी
महिलाओं की है। हरियाणा में करीब दो करोड़ 80 लाख से अधिक आबादी में करीब 48% जनसंख्या
महिलाओं की है। उसमें एज ग्रुप की बात आती है। स्कूल जाने वाली बच्चियां हैं या
कॉलेज जाने वाली हैं। ऐसे अलग-अलग क्राइटेरिया को देख कर हमने इस योजना को तैयार
किया है। सरकार पहले फेज में 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार है।