- Back to Home »
- Judiciaries »
- सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा ब्योरा वोटर लिस्ट से बाहर 65 लाख मतदाताओं का....
Posted by : achhiduniya
06 August 2025
पीठ ने चुनाव आयोग के वकील से कहा कि वे हटाए गए
मतदाताओं का ब्योरा पेश करें, जो डेटा पहले ही राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जा चुका है, और
इसकी एक कॉपी एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स को दें, जिसका
प्रतिनिधित्व अधिवक्ता प्रशांत भूषण कर रहे थे। पीठ ने भूषण से कहा कि नाम हटाने
का कारण बाद में पता चलेगा, क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी केवल एक
मसौदा सूची प्रकाशित की है। पीठ ने भूषण से
यह भी कहा कि वह चुनाव आयोग के 24 जून के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 अगस्त
से सुनवाई शुरू कर रही है और एनजीओ उस दिन अपनी दलीलें दे सकता है। भूषण ने तर्क
दिया कि कुछ राजनीतिक दलों को हटाए गए मतदाताओं की सूची दी गई है, लेकिन
चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सूची से बाहर किए गए मतदाता मर चुके हैं
या दूसरे राज्य में शिफ्त हो गए हैं। पीठ ने भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व
कर रहे वकील से कहा,आप (ECI) शनिवार
तक जवाब दाखिल करें और भूषण को इसे देखने दें और फिर हम देख सकते हैं कि क्या
खुलासा किया गया है और क्या खुलासा नहीं किया गया है।


