- Back to Home »
- Politics , State News »
- NRC दरअसल SIR के जरिए ही हो रहा है ममता बनर्जी ने कही बात....
Posted by : achhiduniya
07 August 2025
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में SIR प्रक्रिया के दौरान कहा गया था कि 2004
के बाद जन्मे लोगों को अपने माता-पिता का
जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा, लेकिन क्या यह संभव है कि सभी के पास यह प्रमाण
पत्र हो? ममता
बनर्जी ने गुरुवार को चुनाव आयोग और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए,बीरभूम में आदिवासी
दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बनर्जी ने कहा कि NRC दरअसल SIR के जरिए
ही हो रहा है। उन्होंने कहा,बिना जानकारी के कोई भी फॉर्म नहीं भरेगा। उनके पास कुछ और ही
योजना है। मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन नाम हटाने की फिर से
साजिश चल रही है। ममता बनर्जी ने कहा
कि जब वह सत्ता में आईं थीं, तब केवल 60 प्रतिशत लोगों के पास ही जन्म प्रमाण पत्र थे। इसलिए मुख्यमंत्री
ने सवाल उठाया कि क्या 2004 के बाद जन्मे लोगों के पास अपने माता-पिता का
प्रमाण पत्र होना संभव है। उन्होंने कहा,हम भी घर-घर जाकर डिलीवरी करते हैं,
हमारे पास सिर्फ स्कूल के प्रमाण पत्र हैं। क्या उनके पास
प्रमाण पत्र हैं? क्या वकालत करने वालों के पास हैं? वे तो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं,
वे मेहनत करने वालों को कैसे समझ सकते हैं। ममता बनर्जी ने
सरकारी अधिकारियों को निलंबित करने की सिफारिश पर फिर सवाल उठाए। उन्होंने उस कानून
का जिक्र किया जिसके तहत चुनाव शुरू होने से पहले यह फैसला लिया गया था।