- Back to Home »
- Politics , State News »
- वोटर लिस्ट में नाम नहीं बोल फंसे तेजस्वी यादव सामने आए EPIC नंबर वाले दो आइडेंटिटी कार्ड…
Posted by : achhiduniya
02 August 2025
तेजस्वी यादव
ने कहा था कि उन्होंने मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की थी,लेकिन वह उन्हें नहीं दिखा। तेजस्वी यादव के कहने का यह मतलब था कि
मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक घमासान छिड़ गया। तुरंत चुनाव आयोग के साथ-साथ जिला
निर्वाचन पदाधिकारी ने भी इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी। दरअसल तेजस्वी यादव के मामले में अब यह
बातें भी सामने आ रही है कि उनका इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC)
नंबर एक नहीं बल्कि
दो है।
तेजस्वी यादव का पहला एपिक नंबर RAB29161200
है जबकि दूसरा RAB0456228
है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी
यादव ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग के ऊपर हमला किया. इसमें
उन्होंने SIR को लेकर के कई बातें भी कही। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा जो EPIC
नंबर और वोटर आई
कार्ड नंबर दिया गया है वह RAB2916120 है, जबकि चुनाव आयोग और पटना निर्वाचन
पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा जो जारी किया गया है उसका EPIC
नंबर RAB0456228
है।