- Back to Home »
- State News »
- तारागढ़ पहाड़ियों के पास चिन्हित 300 अवैध निर्माणों पर चलेगा प्रशासनिक बुलडोजर...
Posted by : achhiduniya
02 August 2025
राजस्थान प्रशासन की कार्रवाई तारागढ़ पहाड़ियों के
पास की जारही है। पुलिस के अनुसार ये कार्रवाई उन्हीं अवैध
निर्माणों के खिलाफ हो रही है जो वन विभाग की जमीन पर बनाए गए हैं। प्रशासन ने पूरे इलाके में फिलाहल
बैरिकेडिंग गई हुई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में
पुलिसबलों की तैनाती भी की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई पर अजमेर एसपी वंदिता राणा
ने कहा कि वन विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान चला रहा है। तारागढ़ में लगभग
200 केबिननुमा दुकानें हैं, जो वन विभाग
की ज़मीन पर बनी थीं। भारी
सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। प्रशासन ने इस कार्रवाई को शुरू करने से पहले
करीब 300 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया था। सूत्रों के अनुसार,कुछ अतिक्रमणकारियों ने कोर्ट से स्थगन
आदेश (स्टे) ले रखा है,जिन पर कार्रवाई फिलहाल नहीं की जा रही,लेकिन बाकी अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।
कार्रवाई में करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी,
वन विभाग और प्रशासन
के अधिकारी मौजूद हैं। क्षेत्र को 6 सेक्टर में बांटकर डेढ़ दर्जन कार्यपालक
मजिस्ट्रेट, पुलिस, वन विभाग, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवान तैनात
किए गए है।