Posted by : achhiduniya 20 December 2025

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान करीब ढाई साल से जेल में बंद हैं। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष इमरान खान से उनका टकराव जगजाहिर है। जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन और बिलावल भुट्टो की पीपीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन से उनकी सियासी टकराहट से देश में उथल-पुथल है। इमरान खान ने कहा कि तोशाखाना नीति 2018 के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन किया गया था। उपहार की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रोटोकॉल अनुभाग को दी गई थी। उसका मूल्यांकन किया गया और भुगतान राष्ट्रीय खजाने में जमा होने के बाद उसे कानूनी तौर पर अपने पास रख लिया गया था। तोशाखाना-2 केस में पीटीआई पार्टी के संस्थापक व पाकिस्तान के 
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी की विशेष अदालत ने17 साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला मई 2021 में सऊदी अरब दौरे के दौरान इमरान खान को उपहार में दिए गए महंगे बुल्गारी गहने के सेट की बहुत कम कीमत पर खरीद से जुड़ा है। यह फैसला रावलपिंडी की अडियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान विशेष जज केंद्रीय शाहरुख अरजुमंद ने सुनाया,जहां इमरान खान कैद हैं। इमरान को कुल मिलाकर 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इमरान खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 409 (आपराधिक धोखाधड़ी) के मामले में 10 साल की कठोर कारावास झेलना होगा। साथ ही लोक सेवकों के आपराधिक कदाचार के तहत 7 साल की सजा दी गई। बुशरा बीबी को भी इन्हीं दोनों आरोपों में 17 साल की सजा दी गई है। दोनों इमरान और बुशरा पर 1 करोड़ 64 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ पर्याप्त शेल्टर न मिलना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन, यह राज्य का दायित्व: बेघर लोगों के मुद्दे पर दिल्ली HC सख्त।@ BMC Election -स्लो वोटिंग से नेता परेशान, कुछ ही घंटों में आने लगेंगे एग्जिट पोल।@ महाराष्ट्र में सड़क हादसा-डिवाइडर से टकराई अल्टो कार, गाड़ी में जिंदा जल गया ड्राइवर।@ सुप्रीम कोर्ट से एक्टर विजय को झटका, जन नायगन फिल्म को लेकर हाईकोर्ट जाने को कहा।@ BMC Election- निकाय चुनाव के बीच ठाकरे ब्रदर्स ने मतदान केंद्रों पर उतारे भगवा गार्ड, पुलिस से नोकझोंक।@ दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शॉर्प शूटर्स का किया एनकाउंटर, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची सिपाही की जान।@ मुंबई-मतदान केंद्र पर नकली आईडी के साथ पकड़े गए लोग,बीएमसी चुनाव से पहले हंगामा।@ पंजाब की मान सरकार पूरा करेगी चुनावी वादा, अगले बजट में महिलाओं के लिए ₹1,000 मासिक योजना होगी लागू।@ माता-पिता के झगड़े की वजह से नहीं रोका जा सकता नाबालिग का पासपोर्ट,इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला।@ पंजाब सरकार 881 क्लीनिकों पर मुफ्त दे रही एंटी-रेबीज वैक्सीन की पांच खुराकें, गरीबों को बड़ी राहत।@ वोट डालने आईं हेमा मालिनी पर चिल्लाने लगा बुजुर्ग, चुपचाप खड़ी सुनती रहीं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल।@ बॉक्स ऑफिस पर राजा बना फकीर, प्रभास की फिल्म को होने वाला है 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

@ श्री गुरु गोबिंद सिंघ जयंती का भव्य आयोजन कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा" "महानगर पालिका Election जरीपटका प्रभाग-1में चल रही गंदी-निचले स्तर की राजनीति पर क्या बोले समाजसेवी" "नागपपूर महानगर पालिका चुनाव पर दी महत्वपूर्ण जानकारी मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने" " लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में" "घोर -घोटाला -भ्रष्टाचार वॉटरफ्रंट प्राइवेट लि कंपनी द्वारा:- विधायक श्वेत महाले" "उद्धव ठाकरे को धोया एकनाथ शिंदे ने Re Development मुंबई में नहीं गिरेगी इमारतें,नहीं मरेगा कोई बेमौत"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -