- Back to Home »
- Politics , State News »
- मुंबई मनपा चुनाव में टूटेगी या रहेगी महायुति देर रात चली बैठक हुआ फैसला...
Posted by : achhiduniya
20 December 2025
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की अन्य नगर निगमों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
स्थानीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के साथ प्राथमिक गठबंधन करेगी। हालांकि, जहां गठबंधन संभव नहीं होगा, वहां शरद पवार के खेमे वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और
अन्य दलों के साथ स्थानीय स्तर पर आघाड़ी को लेकर बातचीत के संकेत एनसीपी नेताओं
ने मुख्यमंत्री को दिए हैं। दरअसल,महाराष्ट्र
के उपमुख्यमंत्री
अजित पवार, एनसीपी
नेता सुनील तटकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच देर रात करीब एक घंटे तक
अहम बैठक हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी मनपा चुनावों
को लेकर एनसीपी की रणनीति
पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संकेत मिले हैं कि
राज्य के कई हिस्सों में एनसीपी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की भूमिका पर विचार
कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और अमरावती नगर निगम चुनावों में एनसीपी अलग
से मैदान में उतरने की तैयारी में है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मुंबई मनपा
चुनाव को लेकर भी एनसीपी ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इस
पूरे मुद्दे पर आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं,मनपा
चुनावों में कहां और कब गठबंधन होगा, इसकी
घोषणा नगर परिषद चुनावों के नतीजों के बाद किए जाने की संभावना ज्यादा बताई जा रही
है।
.jpeg)
.jpeg)