- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- मात्र 10/- में चमकाए अपना चेहरा घर पर बनाए फेस पैक से...
Posted by : achhiduniya
02 December 2025
फेस मास्क को बनाना
बहुत ही ज्यादा आसान है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2
चम्मच बेसन, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 रुपये वाला कॉफी का पैकेट,
8-10 बूंद नींबू का रस और
2 चम्मच दही मिला दें। आपका
फेस मास्क बनकर तैयार हो जाएगा। इस तैयार किए गए फेस मास्क को आप हल्के हाथों से
मसाज करते हुए अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ
पानी से धो दें, आपको इंस्टेंट रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। लॉन्ग टर्म रिजल्ट पाने के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार जरूर अपनाएं। बेसन स्किन की डेड सेल्स को दूर करता है और त्वचा को ब्राइट बनाने में मददगार होता है। मुल्तानी मिट्टी सनबर्न की समस्या को दूर करने में मदद करती है। कॉफी स्किन की डलनेस को दूर करती है और प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने में लाभदायक होती है। नींबू रस में मौजूद विटामिन सी पिगमेंटेशन और डलनेस को दूर करता है।
.jpeg)
.jpeg)