- Back to Home »
- Crime / Sex »
- महिला को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा 2 लोगों द्वारा लूटी गई असमत की गई मारपीट
Posted by : achhiduniya
31 December 2025
रिपोर्ट्स के
मुताबिक, युवती
के परिवार ने 30 दिसंबर
को दोपहर करीब 3 बजे
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक,
पीड़िता अपने पति से अलग रहती है और
फिलहाल अपनी अपनी मां के साथ रह रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता 29 दिसंबर की रात करीब 08:30 बजे किसी बात पर मां से नाराज होकर घर से निकल गई
और अपनी एक सहेली के पास चली गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30
बजे वह घर लौटने के लिए निकली। मेट्रो चौक
पहुंचकर वह ऑटो वालों से घर जाने के लिए बात कर रही थी। इसी दौरान एक वैन वहां
रुकी और वैन में सवार लोगों ने उसे घर तक लिफ्ट देने की पेशकश की।
आरोप है कि जैसे
ही युवती वैन में बैठी, दोनों आरोपी उसे फरीदाबाद की बजाय गुरुग्राम की
ओर ले गए। परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने
पीड़िता को जंगल के किनारे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। आरोपियों ने
इस दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी की जिसमें युवती के सिर पर गंभीर चोट आई और
अस्पताल में उसके सिर पर 12 टांके लगवाने पड़े। पुलिस ने बताया कि शिकायत
मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया और दोनों आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया गया।
दोनों आरोपी फरीदाबाद शहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है
और आगे की कार्रवाई जारी है। हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर
तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई
से जांच की जा रही है।

