- Back to Home »
- State News »
- नए साल में बांग्लादेशी नागरिकों को नो एंट्री होटल मालिकों का फैसला...
Posted by : achhiduniya
31 December 2025
बांग्लादेश से चल
रही भारत विरोधी मुहिम के चलते पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में होटल मालिकों ने
बांग्लादेशी नागरिकों को अपने होटलों में ठहरने नहीं देने का फैसला न्यू ईयर तक
बढ़ा दिया है। शहर के होटलों में इस प्रतिबंध से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। ANI
की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर सिलीगुड़ी होटल वेलफेयर एसोसिएशन के
संयुक्त सचिव उज्ज्वल घोष ने कहा, इस बार किसी भी होटल में बांग्लादेशी नागरिकों को
ठहरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। छात्र वीजा पर आने वाले या मेडिकल ट्रीटमेंट
के लिए आने वाले
बांग्लादेशी भी होटल नहीं मिलेगा। घोष ने आगे कहा, बांग्लादे में भारत के खिलाफ जो बयान दिए जा रहे हैं,
उन्हें रोका जाना चाहिए। पहले देश की
पहचान आती है, फिर
कारोबार। देश की पहचान को ठेस पहुंचाकर कारोबार को तरजीह नहीं दी जा सकती।
एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने कहा,जो लोग हमारे देश के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं,
उन्हें होटल इंडस्ट्री में कोई सुविधा
नहीं दी जाएगी। संगठन के अलावा जो सदस्य नहीं हैं, वे भी इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं।
सिलीगुड़ी के एक होटल के मैनेजर तन्मय मणि
ने बताया,पिछले
साल न्यू ईयर के समय हमने छात्रों और मरीजों को कुछ छूट दी थी,लेकिन अब हम बांग्लादेशी नागरिकों का पूरी तरह
बहिष्कार कर रहे हैं।

