- Back to Home »
- State News »
- 170 भेड़ों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत,UP-CM योगी आदित्यनाथ ने दिए जाँच के आदेश
Posted by : achhiduniya
01 January 2026
मड़ियांव पुलिस स्टेशन में जमा एक आवेदन में आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट
(एनजीओ) की संस्थापक चारू खरे ने कहा कि यहां एक कार्यक्रम आयोजित होने के कुछ
दिनों बाद राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास
के क्षेत्र में करीब 170 भेड़ों की अचानक मौत हो
गई है। खरे ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन भेड़ों की मौत अपशिष्ट पदार्थ
खाने से हुई है या किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें जहर दिया है। दरअसल,लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास
करीब 170 भेड़ों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई,
जिसके
बाद पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नमूनों को जांच के लिए भेजा है।
अधिकारी इस बात का आकलन कर रहे हैं कि कहीं बीमारी,
जहर या लापरवाही के
कारण तो इन भेड़ों की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य
मंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़ों की मौत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश
दिए हैं। खरे ने इस मामले में गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि मृत भेड़ों का
पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए ताकि भेड़ों की रहस्यमय मौत के कारणों का पता लगाया
जा सके। खरे ने कहा,यदि किसी प्रकार की
लापरवाही पाई जाती है या जहर दिए जाने की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारा संगठन जांच में
हर संभव सहयोग देगा।
उन्होंने यह भी कहा कि
यह घटना बेहद गंभीर और संवेदनशील
है और
पशुओं के प्रति क्रूरता और लापरवाही की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि भेड़ की
मौत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं।
बयान में यह भी कहा गया है कि प्रति भेड़ 10,000 रुपये का मुआवजा घोषित
किया गया है। मड़ियाओं के एसएचओ शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए
नमूने भेज दिए गए हैं।


