- Back to Home »
- Crime / Sex , Politics »
- बड़ी घाँघली बीजेपी के बागी नेता ने किया नकली AB फॉर्म अटैच चुनाव आयोग ने किया एक्सेप्ट
Posted by : achhiduniya
02 January 2026
महानगरपालिका चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट न मिलने पर
पार्टी की एक बागी नेता ने मुंबई में डुप्लीकेट AB फॉर्म
अटैच किया है और चुनाव आयोग ने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया। यह घटना वार्ड नंबर 173
में
हुई। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने शिकायत की है कि शिल्पा केलुस्कर ने
डुप्लीकेट AB फॉर्म अटैच किया है।
साटम ने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखकर फॉर्म कैंसिल करने की मांग की।
शिल्पा
केलुस्कर मुंबई के वार्ड 173 से
बीजेपी की उम्मीदवार थीं,लेकिन
उन्हें ऑफिशियल AB फॉर्म
नहीं दिया गया इसलिए,
उन्होंने विरोध किया और
पार्टी का डुप्लीकेट AB फॉर्म
अटैच करके नामांकन भर दिया। जब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम को इस बारे में पता
चला, तो उन्होंने इलेक्शन कमीशन से
इसकी शिकायत की। उन्होंने इस बारे में म्युनिसिपल इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा और
शिल्पा केलुस्कर की एप्लीकेशन कैंसिल करने की मांग की। गौरतलब है की बीजेपी ने
पहले शिल्पा केलुस्कर को AB फॉर्म
दिया था,लेकिन
बाद में पार्टी ने उसे वापस ले लिया। फिर पता चला कि शिल्पा केलुस्कर ने डुप्लीकेट
AB फॉर्म तैयार करके एप्लीकेशन के
साथ अटैच किया था। इस बारे में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इलेक्शन
कमीशन में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

