- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- मल्लिकार्जुन खरगे,ममता बनर्जी ने की विमान हादसे की जांच की मांग….
Posted by : achhiduniya
28 January 2026
महाराष्ट्र के
उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की आज सुबह बारामती के पास विमान हादसे
में मौत हो गई। पवार पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए चार रैलियों
को संबोधित करने के लिए सुबह मुंबई से रवाना हुए थे। मृतकों में
चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं। विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पश्चिम बंगाल
की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस विमान हादसे पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
अजित पवार,
शरद पवार की पार्टी
में वापस लौटने वाले थे। प्लेन हादसे की जांच
कराई जाए। एजेंसियां बिकी हुई हैं,
इसलिए सुप्रीम कोर्ट
की निगरानी में जांच हो। उन्होंने कहा,कुछ दिनों में अजित पावर अपने पुराने गुट
में लौटने वाले थे। उससे पहले ही यह हादसा हुआ। देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं
हैं। पहले अहमदाबाद में इतने लोगों की जान गई और अब इस हादसे में अजित पवार की जान
गई। देश के नेता लोग समय कम होने की वजह से चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करते हैं,
ऐसे में उनकी
सुरक्षा का क्या? हम इस हादसे से काफी परेशान हैं। हमारे
पास शब्द नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के सुपरविजन में इस हादसे की जांच होनी चाहिए। राज्यसभा
में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने
कहा,हम इस हादसे की जांच की मांग करते हैं। यह
बहुत दुखद घटना है। अजीत पवार की असमय मौत हो गई। एक मेहनती इंसान के चले जाने से
हम सब सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।

