- Back to Home »
- Religion / Social , Tours / Travels »
- हज यात्रा के दौरान जायरीनों के हाथों में होगा विशेष आपातकालीन बटन
Posted by : achhiduniya
26 January 2026
उत्तर प्रदेश के
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने हज यात्रियों को लेकर बड़ी
जानकारी दी है। अंसारी ने कहा कि इस साल हज यात्रियों को हाथ में पहनने वाला एक
विशेष ‘बैंड’
दिया जाएगा, जिसमें आपातकालीन बटन होगा। इससे प्राधिकारी उनकी
सुरक्षा के लिए उन पर नजर रख सकेंगे। अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
सरकार हज यात्रियों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि 2026 में भारत से लगभग 1.25 लाख लोगों के हज यात्रा पर जाने की संभावना है।
अभी प्रत्येक 150 जायरीनों
के लिए एक हज इंस्पेक्टर होता है। उन्होंने कहा,इस बार की एक नई पहल के तहत प्रत्येक हज यात्री
को आपातकालीन बटन वाला एक विशेष बैंड दिया जाएगा। इसके माध्यम से प्रत्येक यात्री की
निगरानी की जा सकेगी। अंसारी ने कहा कि
डिजिटल उपकरणों और AI का लाभ उठाते हुए सरकार हज यात्रा के दौरान
जायरीनों के लिए सुचारू प्रबंधन और बेहतर सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए
काम कर रही है। उन्होंने कहा,मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि हज यात्रियों को
बेहतर व्यवस्था और सहूलियत मिले। केंद्र सरकार ने इसके लिए मेरी अगुवाई में एक
उच्च स्तरीय समिति बनाई है। अंसारी ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय और
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मक्का जाकर पिछले
दिनों हज यात्रा 2026 की व्यवस्था की समीक्षा की है।

.jpeg)