- Back to Home »
- Crime / Sex »
- किश्त भरने,इंजीनियर बना चोर,ट्रेन यात्रियों का सामान करता चोरी
Posted by : achhiduniya
26 January 2026
मुंबई के वाशिम
क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर युवक ने बाइक की किश्त भरने के लिए चोरी का
रास्ता चुन लिया। वह ट्रेन में यात्रियों का कीमती सामान चुराने लगा। हाल ही में
उसने खंडवा में एक महिला यात्री का पर्स चुरा लिया था। जिसमें मोबाइल,
नकदी व अन्य सामान रखा था। मामले में
जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी के कब्जे
से ढ़ाई लाख रुपए का सामान मिला हैं। जीआरपी थाना टीआई प्रकाश सेन ने बताया कि,
24 जनवरी को फरियादी कन्हैयालाल मिश्रा अपनी
पत्नी के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पटना जा रहे थे। वे ट्रेन नंबर 13202
जनता एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2,
बर्थ नंबर 05 पर यात्रा कर रहे थे।
यात्रा के दौरान उनकी पत्नी
के सिरहाने रखा लेडीज पर्स, जिसमें 6500 रुपए नकद, कॉस्मेटिक सामान और वीवो कंपनी का Y-19
मोबाइल रखा था। कोई बदमाश नींद का फायदा
उठाकर चोरी कर ले गया। घटना की सूचना पर जीआरपी चौकी सतना में शून्य पर अपराध दर्ज
किया गया, जिसे
बाद में जीआरपी थाना खंडवा में केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया। जांच के
दौरान 25 दिसंबर
को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर-06 के छोर, सरस्वती स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक मोबाइल
बेचने की दुकान पूछ रहा है। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ की टीम ने मौके पर दबिश दी और युवक को
हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान योगेश पिता निवास चव्हाण (25)
निवासी पोस्ट शेगी,
तहसील मंगरुलपीर, जिला वाशिम (महाराष्ट्र) के रूप में हुई। इंजीनियरिंग
की पढ़ाई कर चुके आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से लेडीज पर्स,
9500 रुपए नकद,
कॉस्मेटिक सामान और 7
मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में
आरोपी ने 24 जनवरी
को जनता एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला का पर्स चोरी करना स्वीकार किया। इसके
अलावा पूर्व में किए दो अपराधों का खुलासा भी किया।

