- Back to Home »
- Discussion »
- घाटों के किनारे दुकान या ठेली लगाने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड की होगी गहन जांच…
Posted by : achhiduniya
09 January 2026
देहरादून के रानी पोखरी क्षेत्र में लोगों द्वारा फेंके गए अपने मृत
परिजनों के रजाई-गददों को उठाकर दूसरे लोगों को बेचने के आरोप में तीन व्यक्तियों
को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गयी
थी कि उनके क्षेत्र की एक दुकान पर मृतकों के परिजनों द्वारा फेंके गए रजाई-गद्दे
बेचे जा रहे हैं,जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। तीर्थ पुरोहितों का
कहना है कि यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि कोई भी गैर-हिंदू
प्रतिबंधित क्षेत्र में व्यापार न करे। कुंभ 2027
से
पहले उठ रही घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग के बीच इस कार्रवाई
ने और जोर पकड़ लिया है। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित
के अनुसार,
यदि
कोई गैर-हिंदू क्षेत्र में व्यवसाय करता पाया जाता है,तो इसकी सूचना तुरंत
श्री गंगा सभा को दी जाएगी ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। हर की पैड़ी और इसके
आसपास के घाटों पर गंगा सभा और तीर्थ पुरोहितों ने एक सत्यापन अभियान शुरू कर दिया
है। इस अभियान के तहत घाटों के किनारे दुकान या ठेली लगाने वाले व्यक्तियों के
आधार कार्ड की गहन जांच की जा रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक
किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है। दरअसल, उत्तराखंड के ऋषिकेश
में कफन के कपड़ों से कंबल बनाकर बेचने वाले गिरोह के खुलासे के बाद अब धर्मनगरी
हरिद्वार में भी माहौल गरमा गया है।
.jpeg)
.jpeg)