- Back to Home »
- State News »
- SIR की प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने मुसलमानों के वोट काटे तो… ममता बनर्जी के विधायक मोनिरुल इस्लाम ने दी धमकी
SIR की प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने मुसलमानों के वोट काटे तो… ममता बनर्जी के विधायक मोनिरुल इस्लाम ने दी धमकी
Posted by : achhiduniya
22 January 2026
SIR को लेकर
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन फाइल की है। इसके जवाब में
चुनाव आयोग ने एफिडेविट फाइल किया है। इसमें चुनाव आयोग ने आरोप लगाया है कि जिन 12
राज्यों में SIR हो रहा है,उनमें से अकेला बंगाल ही है,
जहां इलेक्शन कमीशन के काम में सबसे
ज्यादा दखलंदाजी हो रही है। बंगाल में चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हमले हो रहे
हैं, उनके खिलाफ FIR
दर्ज की जा रही हैं। आयोग ने अपने
एफिडेविट में कहा कि ममता बनर्जी खुद अपने भाषणों में SIR और चुनाव आयोग को टारगेट करती हैं। उनकी पार्टी
के नेता भी चुनाव अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इलेक्शन
कमीशन ने जो बात सुप्रीम
कोर्ट में कही, वो ग्राउंड पर भी दिखाई दी। तृणमूल कांग्रेस के
एक विधायक ने चुनाव आयोग को हजारों लोगों के सामने पब्लिकली खुली धमकी दी।
मुर्शिदाबाद की फ़रक्का सीट से TMC विधायक मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि अगर चुनाव आयोग
ने मुसलमानों के वोट काटे तो वो इलेक्शन कमिश्नर को छोड़ेंगे नहीं,
पाताल से भी खोज निकालेंगे और डंडे से
उनका इलाज करेंगे। मोनिरुल इस्लाम ने लोगों से कहा कि अब छोटे डंडे में पार्टी का
झंडा लगाने से काम नहीं चलेगा। अब झंडे में लाठी लगानी पड़ेगी और जब जरूरत पड़े तो
लाठी चलानी पडे़गी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग तुरंत एक्शन मोड में
आ गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार, ईसीआई ने पश्चिम बंगाल के DGP,
कोलकाता के पुलिस आयुक्त,
सभी जिला कलेक्टरों,
अन्य सभी पुलिस आयुक्तों और सभी एसपी को SIR
के दौरान सख्त कानून व्यवस्था सुनिश्चित
करने का निर्देश दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पश्चिम बंगाल के
सभी नागरिकों को आश्वासन दिया है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति
नहीं दी जाएगी और ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


