- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- जीवन का री टेक नही ....
Posted by : achhiduniya
07 December 2014
समय और सुंदर मौका.....{गोल्डन चांस.....}
मित्रो प्रणाम...... आपके सिर्फ तीन {300} सौ सेकड़ यानी केवल पाँच मिंट चाहिए। आज किसी भी व्यक्ती
के पास समय की बहुत कमी है, क्योकी सही समय पर वह सही काम करना नही चाहता सिर्फ जीवन की अन्धी दौड़ मे
एक दूसरे से आगे निकलने के लिए दिशा हिन होकर भाग रहा है ।इंसान {आदमी -आदमी का } ही इंसान {या औरत-औरत की }का दुश्मन हो रहा है।
एक दूसरे को नीचा दिखाने, उसे अपने से आगे न बड़ने देने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है, जिसमे वह न केवल अपना
समय साथ ही साथ जीवन मे आने वाले उन अच्छे मौको को भी जाने-अंजाने मे गवा देता
है जिसे वह पाना चाहता है,जिसके लिए वह जीवन भर संघर्ष करता रहता है ।आप एक कंपनी के तौर पे अपने आप
को महसूस करे दिन भर आपके दिमाग मे सिर्फ ये बात रहे की मुझे अपने देश,राज्य,समाज,मुहल्ले- बस्ती,इन के लिए अगर कुछ अच्छा
नही कर सकता तो केवल अपने परिवार या सिर्फ अपने लिए ही करे लेकिन अच्छा और सिर्फ अच्छा
करे जिससे किसी को भी आपसे कोई शिकायत ना हो।
अगर आप केवल दूसरे को
नुकसान पहुचाने के बारे मे ही सोचते रहेगे तो आपका कीमती वक्त,समय और सुंदर मौका,गोल्डन चांस उस मुठी
से रेत कि तरह निकाल जाएगा जो वापस कभी नही आएगा क्योकी जीवन मे फिल्मों की तरह री
टेक नही होता यानी दुबारा चांस नही मिलता।
फिल्मों को तो निर्माता फिर से बना लेता है,आप अपने गवाए समय और
मौको को कैसे हासिल करेगे क्या ...?जहा से शुरू हुए थे वही लौटकर शुरू करेगे इसलिए दोस्तो किसी भी कदम को उठाने से पहले सोच विचार कर सही
दिशा मे सही निर्णय लेकर आगे बड़ते चले। अपने जीवन मे ज्ञान
को अधिक से अधिक प्राप्त करने कि कोशीश करे,अपने को सुधारने की राह केवल स्वयं अपने मे से ही आती
है। जिस समय कोई पहाड़ पर फतह करने वाला पर्वतारोही हो या गोताखोर जो समुंदर से कोई
कीमती चीज निकाल लाता है, तो वास्तव मे वह उस वस्तु पर कि गई जीत नही बल्कि अपने आप पर विजय प्राप्त
करता है।
हम आगे बड़ने का रास्ता चुन सकते है,हम समझदारी का रास्ता चुन सकते है,हम बेहतर बनने का रास्ता
चुन सकते है,हम परिवर्तन का रास्ता
चुन सकते है,हम बेईमानी का रास्ता
चुन सकते है,हम भ्रष्टाचार का रास्ता
चुन सकते है,हम चोरी - डकैती - फरेभ का रास्ता चुन
सकते है। ऐसा करके हम अपना जीवन साधारण से असाधारण मे,आजादी से जेल की सजा
तक मे बदल सकते है। अब आप ही निर्णय करे आप शान -मान और सम्मान से या निराशा-अपमान- कुंठा शर्मिंदगी से
जीना चाहते है।
बुराई - बेईमानी का रास्ता फूलो भरा लेकिन मंजिल पर मुसीबतों - संकटों काँटो का ताज
होती है। सच्चाई -ईमानदारी के रास्ते मे काँटे ही काँटे लेकिन मंजिल पर फूलो के साथ शान - मान और सम्मान व खुशियो
का ताज होती है। बिना आपकी सहमति के आपको कोई खराब नही कर सकता। कड़ी मेहनत करने के बाद
जब आप थक जाते है,उसके बाद किया जाने वाला कठिन काम सरल और आप कि निरन्त्र्ता बन जाता है। जीवन
मे अनुचित घटनाए घट सकती है,अच्छे लोगो के साथ बुरी घटनाए घटती है,किन्तु यह सच है कि चीखने-चिल्लाने से कुछ नही
होता वास्तव मे चीखने-चिल्लाने से चीजे और खराब हो जाती है, क्योकि आप अच्छाई की जगह बुराई को ज्यादा महत्व दे
रहे है।
अपने जीवन को जहरीले,नकारात्म सोच रखने वाले लोगो से हमेशा मुक्त रखे. अपने दोस्तो का चुनाव
बहुत ही सावधानी से करे ।अपने सोच के प्रति सावधान रहिए,आपके सोचने से ही शब्द
बनता है। अपने शब्दो के प्रति सावधान रहिए,आपके शब्द ही कार्य करते है।अपने काम के प्रति सावधान
रहिए,आपके काम से ही आदते
बनती है।अपनी आदतों के प्रति सावधान रहिए,आपकी आदतों से ही आप का चरित्र बनता है।
अपने चरित्र
के प्रति सावधान रहिए,आपका चरित्र ही आप के भाग्य का निर्माण करता है।इस बात को कभी ना भूले जीवन
मे फिल्मों की तरह री टेक नही होता यानी दुबारा चांस नही मिलता.आपके समय देने का शुक्रिया
दोस्तो ........


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)