Posted by : achhiduniya 07 December 2014


समय और सुंदर मौका.....{गोल्डन चांस.....}



मित्रो प्रणाम...... आपके सिर्फ तीन {300} सौ सेकड़ यानी केवल पाँच मिंट चाहिए। आज किसी भी व्यक्ती के पास समय की बहुत कमी है, क्योकी सही समय पर वह सही काम करना नही चाहता सिर्फ जीवन की अन्धी दौड़ मे एक दूसरे से आगे निकलने के लिए दिशा हिन होकर भाग रहा है ।इंसान {आदमी -आदमी का } ही इंसान {या औरत-औरत की }का दुश्मन हो रहा है। एक दूसरे को नीचा दिखाने, उसे अपने से आगे न बड़ने देने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है, जिसमे वह न केवल अपना समय साथ ही साथ जीवन मे आने वाले उन अच्छे मौको को भी जाने-अंजाने मे गवा देता है जिसे वह पाना चाहता है,जिसके लिए वह जीवन भर संघर्ष करता रहता है ।आप एक कंपनी के तौर पे अपने आप को महसूस करे दिन भर आपके दिमाग मे सिर्फ ये बात रहे की मुझे अपने देश,राज्य,समाज,मुहल्ले- बस्ती,इन के लिए अगर कुछ अच्छा नही कर सकता तो केवल अपने परिवार या सिर्फ अपने लिए ही करे लेकिन अच्छा और सिर्फ अच्छा करे जिससे किसी को भी आपसे कोई शिकायत ना हो। 


अगर आप केवल दूसरे को नुकसान पहुचाने के बारे मे ही सोचते रहेगे तो आपका कीमती वक्त,समय और सुंदर मौका,गोल्डन चांस उस मुठी से रेत कि तरह निकाल जाएगा जो वापस कभी नही आएगा क्योकी जीवन मे फिल्मों की तरह री टेक नही होता यानी दुबारा चांस नही मिलता। 


फिल्मों को तो निर्माता फिर से बना लेता है,आप अपने गवाए समय और मौको को कैसे हासिल करेगे क्या ...?जहा से शुरू हुए थे वही लौटकर शुरू करेगे इसलिए दोस्तो  किसी भी कदम को उठाने से पहले सोच विचार कर सही दिशा मे सही  निर्णय लेकर आगे बड़ते चले। अपने जीवन मे ज्ञान को अधिक से अधिक प्राप्त करने कि कोशीश करे,अपने को सुधारने की राह केवल स्वयं अपने मे से ही आती है। जिस समय कोई पहाड़ पर फतह करने वाला पर्वतारोही हो या गोताखोर जो समुंदर से कोई कीमती चीज निकाल लाता है, तो वास्तव मे वह उस वस्तु पर कि गई जीत नही बल्कि अपने आप पर विजय प्राप्त करता है। 



हम आगे बड़ने का रास्ता चुन सकते है,हम समझदारी का रास्ता चुन सकते है,हम बेहतर बनने का रास्ता चुन सकते है,हम परिवर्तन का रास्ता चुन सकते है,हम बेईमानी का रास्ता चुन सकते है,हम भ्रष्टाचार का रास्ता चुन सकते है,हम चोरी - डकैती - फरेभ का रास्ता चुन सकते है। ऐसा करके हम अपना जीवन साधारण से असाधारण मे,आजादी से जेल की सजा तक मे बदल सकते है। अब आप ही निर्णय करे आप शान -मान और सम्मान से या निराशा-अपमान- कुंठा शर्मिंदगी से जीना चाहते है।


 बुराई - बेईमानी का रास्ता फूलो भरा लेकिन मंजिल पर मुसीबतों - संकटों काँटो का ताज होती है। सच्चाई -ईमानदारी के रास्ते मे काँटे ही काँटे लेकिन मंजिल पर फूलो के साथ शान - मान और सम्मान व खुशियो का ताज होती है। बिना आपकी सहमति के आपको कोई खराब नही कर सकता। कड़ी मेहनत करने के बाद जब आप थक जाते है,उसके बाद किया जाने वाला कठिन काम सरल और आप कि निरन्त्र्ता बन जाता है। जीवन मे अनुचित घटनाए घट सकती है,अच्छे लोगो के साथ बुरी घटनाए घटती है,किन्तु यह सच है कि चीखने-चिल्लाने से कुछ नही होता वास्तव मे चीखने-चिल्लाने से चीजे और खराब हो जाती है, क्योकि आप अच्छाई की जगह बुराई को ज्यादा महत्व दे रहे है। 


अपने जीवन को जहरीले,नकारात्म सोच रखने वाले लोगो से हमेशा मुक्त रखे. अपने दोस्तो का चुनाव बहुत ही सावधानी से करे ।अपने सोच के प्रति सावधान रहिए,आपके सोचने से ही शब्द बनता है। अपने शब्दो के प्रति सावधान रहिए,आपके शब्द ही कार्य करते है।अपने काम के प्रति सावधान रहिए,आपके काम से ही आदते बनती है।अपनी आदतों के प्रति सावधान रहिए,आपकी आदतों से ही आप का चरित्र बनता है।


अपने चरित्र के प्रति सावधान रहिए,आपका चरित्र ही आप के भाग्य का निर्माण करता है।इस बात को कभी ना भूले जीवन मे फिल्मों की तरह री टेक नही होता यानी दुबारा चांस नही मिलता.आपके समय देने का शुक्रिया दोस्तो ........         

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ बर्फ के बीच 11,755 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा, केदारनाथ धाम में जवानों ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस। @ छह घोड़े, सोने की परत वाली शाही बग्घी,गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों संग राष्ट्रपति ने की शानदार सवारी। @ जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में BSF को बड़ी कामयाबी, घुसपैठ की कोशिश कर रहा शख्स ढेर।@ गणतंत्र दिवस पर परेड में खड़े रहकर विदेशी अतिथियों को समझाते रहे PM मोदी, सैन्य परेड की हर झांकी की दी जानकारी। @ पहली बार महिलाएं संभालेंगी पटना की पिंक बसें,छह युवतियां ले रहीं ट्रेनिंग।@ राजस्थान में मिला 10 हजार किलो बारूद का जखीरा बड़ी साजिश नाकाम, खेत में छिपा था तबाही का सामान।@ शिर्डी में महादान-साईं चरणों में एक ही दिन में चढ़ा 3.18 करोड़ का चढ़ावा, NRI भक्त ने दिया सोने का मुकुट।@ अब केदारनाथ और बदरीनाथ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश होगा वर्जित, बीकेटीसी अध्यक्ष ने की घोषणा।@ अटारी-वाघा बॉर्डर पर नहीं मिलेगी मिठास! भारत-पाक जवानों के बीच नहीं होगा मिठाई का आदान-प्रदान।@ 3 फीट बर्फ में 7 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, हिमाचल प्रदेश में हुई अनोखी शादी।@ ऊंट, टट्टू, रैप्टर्स और आर्मी डॉग्स, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की अनदेखी ताकत।@ T20 WC से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने अपने ही खिलाड़ियों को दिया धोखा, क्रिकेट जगत में बन रहा मजाक।@ 11 फीट गहरे पानी में 1 मिनट 22 सेकंड तक फहराया तिरंगा, देशभक्ति जगा देगा सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Important....Video

" लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में"

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -