- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- लक्ष्य को आसानी से ....
Posted by : achhiduniya
01 January 2015
एक दिन एक विचार को आत्मसार कर ......
मित्रो प्रणाम ....आज से नवीन वर्ष प्रारंभ {शुरू} हो चुका है,जिसकी आप सभी को हार्दिक शुभकॉमनाओ के साथ ढ़ेर सारी
बधॉईया। आपका नया साल खुशियो से ज्यादा से ज्यादा भरा और गमो से पूरा तरह खाली हो।आप
खुब बहुत खुब सारी कामयाबी पाए,तरक्की करे आगे बड़े इसके साथ आप जीवन मे
कुछ बातों का पालन कर अपने रोज मर्रा की मुश्किलों को आसानी से पार कर सकते है।हर व्यक्ति
जीवन के नए साल मे कुछ न कुछ पाने का {वीजन}लक्ष्य निर्धारित करता है।
अगर आपने
कुछ निर्धारित नही किया
या कुछ समझ नही आ रहा तो घबराने या टेंशन लेने की बात नही आप हमेशा
जीवन मे सिर्फ कुछ बातों पर अमल करे।आपको महीने के प्रत्येक दिन का प्रण लेना है,जो इस प्रकार होगा।सिर्फ
एक विचार एक दिन के लिए चाहे तो कागज पर लिख कर अपने जेब मे
रखे और आज इसका जादू देखे कि कैसे.....? आपका जीवन परिवर्तित हो रहा है।
1*आज सभी से नम्रता से
बात करेंगे और नम्रता से व्यवहार करेंगे।
2*आज की सारी बाते ईश्वर
की आज्ञा समझकर स्वीकार करेंगे।
3*आज जो भी जरूरत मंद
मेरे पास आएगा उसको संतुष्ट करेंगे।
4*आज सभी से मधुर व शालीनता
का व्यवहार करेंगे।
5*आज किसी की निंदा,चुगली व
शिकायत नही करेंगे।
6*आज जो भी काम करने के
लिए कहेगा उसे करने की पूरी कोशिश करेंगे।
7*आज किसी से भी कोई द्वैत-द्वेष, ईर्षा, जलन नही करेंगे।
8*आज एक भी गलत शब्द नही
बोलेंगे, मीठा बोलेंगे।
9*आज जो भी मुझे प्राप्त
होगा उसे ईश्वर की क्रपा समझेंगे।
10*आज हर क्षण भगवान,ग़ॉड,खुदा,गुरु,का नाम जपेंगे और जपवाएंगे।
11*आज सभी को प्यार व सम्मान
देकर आदर करेंगे।
12*आज भविष्य के लिए चिंता
नही करेंगे वर्तमान मे जियेगे।
13*आज पूरा दिन खुशी व
सकारात्मक विचार के साथ बिताएँगे।
14*आज पूरे दिन मे किसी
गरीब की सेवा, मदद
जरूर करेंगे।
15*आज पूरा दिन किसी का
अवगुण न देखकर सिर्फ गुण ही देखेंगे।
16*आज कोई भी चिड़ायेगा
तो चिड़ेगे नही, प्यार से जवाब देंगे।
17*आज पूरा दिन सच बोलेंगे
चाहे कुछ भी हो जाए।
18*आज पूरा दिन शुद्ध और
पवित्र विचार रखेंगे।
19*आज पूरे दिन मे उस प्रकर्ति
के नजदीक रहकर उसका आनंद उठायेंगे।
20*आज पूरा दिन इस पर विचार
करेंगे की यह पूरी दुनिया नाशवान है।
21*आज मौत को याद करके
अपने अच्छे और बुरे कार्यो पर नजर रखेंगे।
22*आज अपने आप को ज्यादा
से ज्यादा सुधारने का प्रयत्न करेंगे।
23*आज लोभ व लालच का विचार
मन मे नही आने देंगे।
24*आज काम, क्रोध को नजदीक नही
आने देंगे।
25*आज दिल मे विचार रखेंगे
की मै कुछ भी नही हू।
26*आज ईश्वर की क्रपा का
मन ही मन धन्यवाद व आभार प्रदान करेंगे।
27*आज मन मे यह विचार रखेंगे
की मै समरस हू।
28*आज अपने अवगुणो को याद
करके तौबा करके आगे नही करने का प्रण करेंगे ।
29*आज दिल मे यही विचार
करेंगे की प्रभु सभी मे और सब जगह समाया हुआ है।
30*आज दिल मे यही विचार
करेंगे की एक -एक पल प्रकर्ति की अमानत
है।
31*आज अपने को अधिक से
अधिक समय तक मौन रखने की कोशिश करेंगे ।
इस प्रकार मित्रो हर एक दिन के लिए एक विचार को आत्मसार कर आप अपने जीवन को
नई दिशा देकर अपने {वीजन} लक्ष्य को आसानी से
पा सकते है ।नव वर्ष एवं नए जीवन के शुरुवात
की हार्दिक शुभकॉमनाए। आपका मित्र अनिल भवानी ।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)