- Back to Home »
- State News »
- नौ महीने में तो बच्चा पैदा हो जाता....
Posted by : achhiduniya
18 January 2015
मुझे अगर 13 महीने ही मिल जाएं….
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम
विचारधारा के विरोधी हैं, लेकिन छाती इतनी चौड़ी है
कि नरेंद्र मोदी को बिहार को सात मंत्री देने के लिए धन्यवाद जरूर देंगे। अपने
विवादित बयानों की वजह से आए दिन चर्चा में आने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन
राम मांझी की जुबान एक बार फिर फिसल गई।
इस बार मांझी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए
कहा है कि हम विचारधारा के विरोधी हैं, लेकिन छाती इतनी
चौड़ी है कि नरेंद्र मोदी को बिहार को सात मंत्री देने के लिए धन्यवाद जरूर देंगे।
सीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि 20 को वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले हैं।
मिलने के लिए पैरवी लगाए हैं।
उसने पूछेंगे कि नौ महीने में तो बच्चा पैदा हो जाता
है। आपका आठ महीना हो गया, आपने क्या किया। वहीं मांझी ने
कहा है कि मोदी जी को गुजरात के विकास के लिए तेरह वर्ष का समय मिला। मुझे अगर 13
महीने ही मिल जाएं तो उससे कम विकास बिहार का नहीं होगा। बिहार अव्वल राज्य बनेगा।