- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- वास्तु दोष कभी नही लग सकता.....?
Posted by : achhiduniya
15 January 2015
ऊर्जा
से भरपूर हो जाता है......
मित्रो
प्रणाम .... आज आपसे वास्तु की कुछ जानकारी सांझा करना चाहते है,वास्तशास्त्र का नाम लेते मन मे बने हुए मकान को फिर से तोड़ने –फोड़ने का झंझट
सोच कर ही आधी नींद उड़ जाती है। लेकिन यहा हम सरल और बीना तोड़ – फोड़,छेड़ –छाड़ के उपायो पर नजर डालेंगे। वास्तुशास्त्र के अनुसार घोड़ा शक्ति और
हाथी बल ,शक्ती का पर्याय है।घोडा एक ऐसा जीव है, जो जीवन में कभी भी नही बैठता है। क्योकि घोड़ा कभी थकता नहीं है। यही वजह
से जहां घोड़ा या घोड़े का फोटो भी रहता है तो वहां का वातावरण भी ऊर्जा से भरपूर हो
जाता है। यदि आप अपने कम्प्यूटर के वॉलपेपर पर दौड़ते हुए घोड़े का फोटो लगाते हैं
तो आपके काम करने की क्षमता पर भी अधिक प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि घोड़ा हमेशा से ऊर्जा
का प्रतीक माना जाता रहा है ।
इसे देखकर कार्य में ध्यान लगता है और नई ऊर्जा मिलती
है। यदि आपको अक्सर नकारात्मक विचारों से जुझना पड़ता है तो यह फोटो आपके विचारों को
भी नियंत्रित करती है। अपने घर के दक्षिणी कोने में पक्षियों को जगह दे सकते हैं। यह
शुभ संकेतात्मक होते हैं। सभी ऐकडेमिक सर्टिफिकेट्स और डिग्रियों को घर के दक्षिणी
हिस्से में रखना बेहतरीन फलदायक माना जाता है। पूजा करते समय आपका घ्यान या यू कहे
तो पूर्व की दिशा मे मुख करके पूजा करे । अपने गार्डन के दक्षिणी हिस्से में लाल फूलों
वाले पौधे लगा सकते हैं। यदि गार्डन की सुविधा न हो तो इसे घर के अंदर भी रखा जा सकता
है।
घर में पेटिंग्स दक्षिणी हिस्से में और 3 या 9 के समूह में रखें। यदि इन पेंटिंग्स
के लिए लाल रंग के फ्रेम का इस्तेमाल करें तो यह आपकी ऊर्जा को और भी बढ़ा सकता है।घर
मे,रुम मे रोशनी का ध्यान जरूर रखें। जरूरत हो तो इस हिस्से में
मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह काफी शक्तिशाली उर्जा
का संचार करता है। बेड रुम मे कभी भी हिंसक जानवरो जैसे भागते हुए हिरण को पंजे से
वार करता शेर का फोटो कभी भी ना लगाए इससे नकारात्मकता को बल मिलता है ।बेड के सिरहाने
किसी ठोस जैसे पहाड़ से बहता
झरना,रंग-बिरंगी फूलो के बगीचे,हस्ते – मुस्कुराते बच्चो का फोटो लगाना चाहिए । रात को सोते समय आपका सिर
पूर्व या दक्षिण की तरफ होना चाहिए क्योकि पूर्व से उगते सूरज का प्रकाश आता है,जो हमारे शरीर के मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है। उत्तर मे सिर करके सोने से
आपको डरावने सपने आना या आपका मन निर्बल होता है। कभी भी सांझ ढले तक या सांझ ढलने
पर नही सोना चाहिए इससे लक्ष्मी रूठने का दोष होता है।
जब भी सुबह घर से किसी विशेष
काम पर या आफिस जाने से पहले कुछ मीठा,दही, गुड खाकर व घर के दरवाजे से बाहर पहले सीधे पैर को निकालना चाहिए । इस प्रकार
अनेकों बाते वास्तु ज्ञान मे आती है,सबसे बड़ी बात कभी भी किसी
का मन न दुखाए जितनी ज्यादा से ज्यादा हो लोगो की सहायता करने का प्रयास करे ,उनका दिल जीते । मदद सिर्फ आर्थिक रूप से नही की जाती,मानसिक रूप से भी की जा सकती है। दिल से निकली दुवाए लेने की कोशिश करे आपको
किसी भी प्रकार का वास्तु दोष कभी नही लग सकता ।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)