- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- हमेशा मुसकुराते काम करे
Posted by : achhiduniya
11 February 2015
परिश्रम व सूझबूझ से ही अमुक सफलता.......
कार्यस्थल पर पहुंचने पर अपने दिन की शुरुआत मुस्कराते हुए करें।
अपने मन में यह संकल्प करें कि मुझे आज के काम आज ही करने हैं। मुझे विश्वास है कि
सफलता जरूर मिलेगी। जब मन में इस तरह का जज्बा होगा तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक
नहीं सकता है। जिस प्रकार से पहले प्यार की अनुभूति जोश, रोमांच से परिपूर्ण
होती है। उसी तरह से नई जॉब के साथ भी ऐसा ही अहसास होता है, पर वक्त के साथ यह
अहसास ठंडा पड़ने लगता है। जॉब में ऐसा न हो इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करते रहना
चाहिए।
किसी परियोजना या कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद दूसरे आपकी
सराहना करें या न करें। आपको स्वयं को सराहना चाहिए। कारण, आपके परिश्रम व सूझबूझ
से ही अमुक सफलता मिली है। इस सफलता का उत्सव अवश्य मनाएं। पारिवारिक
जिम्मेदारियों और अपने कार्य के बीच एक समुचित संतुलन स्थापित करने का प्रयास
करें। कहने का आशय यह है कि जिस प्रकार आपके ऑफिस की बैठक का अपना महत्व है। वैसे
ही शाम को या रात में पति और बच्चों के साथ डिनर लेना या उनके बीच वक्त गुजारना
महत्वपूर्ण है।
जब कई काम करने हों, तब प्राथमिकता के आधार पर करें।
कार्य करने से संबंधित एक सुव्यस्थित योजना आपके दिमाग में होनी चाहिए। कई कामों
को एक साथ शुरू करने पर कोई भी कार्य समय पर पूरा नहीं होता। कार्यक्षेत्र में कोई
समस्या आने पर परेशान होने या किसी के सामने रोने-धोने से बेहतर है कि उस समस्या
के समाधान पर विचार करें। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि कार्य संबंधी कोई समस्या
आने पर अपने मन में नकारात्मक या निराशावादी सोच न पनपने दें।
अपने कार्यक्षेत्र
से संबंधित जानकारी का दायरा बढ़ाएं। आप जिस जॉब में हैं, उसमें नया क्या हो रहा
है या क्या परिवर्तन हो रहे हैं, इस बाबत सजग रहें। इससे आपको अपने
कॅरियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में आपके जो मित्र हैं, उनसे तो मित्रता मजबूत
करती ही रहें, इसके
साथ ही मित्रों व शुभचिंतकों की संख्या में भी इजाफा करें। आज का युग संपर्को का
युग है। हर सफल शख्स संपर्को की नेटवर्किग बनाकर चलता है। अपने व्यावसायिक संबंधों
के दायरे को बढ़ाकर आप अपनी प्रोफेशनल इमेज में इजाफा करने में सफल रहेंगी। इससे
आपके आत्मविश्वास में भी इजाफा होगा।