- Back to Home »
- Crime / Sex »
- रिश्ते हुए तार-तार माँ ने ही धकेला धंधे मे....
Posted by : achhiduniya
12 February 2015
नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर
साउथ की एक एक्ट्रेस ने मां के पवित्र
रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी 14 साल की बेटी को देह व्यापार के
दलदल में धकेल दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त
करवा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक एनजीओ की ओर से सूचना मिलने के बाद टीम
होटल में भेजी गई,
जहां लड़की को बंधक
बनाकर रखा गया था।
आरोपी अभिनेत्री पुलिस अलावा वहां से एस राजेश्वरी (35) और फिल्म डायरेक्टर आर सेंथामिलारासू (38) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी डायरेक्टर पहले
राजेश्वरी से मिला था,
जिसने उसे लड़की की कुछ
तस्वीरें दिखाई थीं और लड़की उपलब्ध कराने के बदले डेढ़ लाख रुपए मांगे थे।
डायरेक्टर ने उसे 10
हजार रुपए एडवांस दिए
और बाकी पैसा बाद में देने का वादा किया था। होटल के कमरे में घुसते ही सिपाही ने
देखा कि सूचना सटीक है और नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जा रहा
है। सिपाही ने तुरंत बाहर इंतजार कर रही पुलिस टीम को इसकी सूचना दी।
टीम ने तुरंत
कार्रवाई करते हुए कमरे में छापा मारा और वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके
पीड़ता को मुक्त करा लिया। पुलिस को पीडि़ता लड़की ने बताया कि
आरोपी डायरेक्टर ने फिल्म में रोल देने का झांसा देकर कई लोगों के साथ शारीरिक
संबंध बनाने को मजबूर किया। आरोपी ने खुद भी उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध
बनाए।पुलिस ने पीड़िता को एक
नारी आश्रम भेज दिया है,
जबकि आरोपियों को
न्यायिक हिरासत में रखा गया है।