- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सेक्स महिलाओं के लिए ईश्वर को करीब से महसूस करने का जरिया......?
Posted by : achhiduniya
28 February 2015
माइग्रेन और सिरदर्द दूर भगाने का उपचार......
टेक्सस यूनिवर्सिटी में साइकॉलजी के प्रोफेसर्स सिंडी मेस्टन और डेविड
बस की लिखी किताब – वाय वुमेन
हेव सेक्स, महिलाएं
सेक्स क्यों....? करती हैं।
में करीब 200 कारणों को हाईलाइट किया गया
है। इस किताब के लिए रिसर्च के दौरान एक महिला ने तो यहां तक स्वीकार किया कि वह सेक्स
सिर्फ इसलिए करती हैं ताकि उसके पति अपने स्पर्म बाहर निकाल सके। रिसर्च के दौरान देखा
गया कि ज्यादातर पुरुषों को महिलाएं सेक्सुअली अट्रैक्टिव लगती हैं, जबकि महिलाओं को पुरुषों में
ऐसी कोई बात नज़र नहीं आती। रिसर्च के दौरान प्रोफेसर मेस्टन ने 1000 महिलाओं का इंटरव्यू किया, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों
के साथ सोने के सैकड़ों कारण बताए। महिलाएं पुरुषों के साथ सेक्स सिर्फ इसलिए करती हैं ताकि उनकी शादीशुदा
जिंदगी में शांति बनी रहे , या वह बिना वजह के सिरदर्द
से बचना चाहती हैं। महिलाओं की लिस्ट में रोमैंस और पैशन की जगह काफी पीछे है।
महिलाओं
पर हुई एक स्टडी पर बाज़ार में आई किताब तो कुछ ऐसा ही कहती है। रिसर्च में कुछ महिलाओं ने ऐसी बातें भी कहीं जिन्हें सुनकर अजीब लग
सकता है। एक महिला ने कहा कि मैं कई पुरुषों के साथ सिर्फ इसलिए सोई क्योंकि मुझे उन
पर दया आ रही थी। वहीं , कुछ महिलाएं
अपने स्वार्थ के लिए सेक्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे रुपये – पैसों के लिए , और दूसरी कीमतों चीजों को
हासिल करने के लिए।
कुछ महिलाओ ने कहा – वह सेक्स इसलिए करती है ताकि
उसे आध्यात्मिक अहसास हो सके। उसने दावा किया कि यह
सेक्स ईश्वर को करीब से महसूस करने का जरिया है। लेकिन
ज्यादातर महिलाओं ने सेक्स का जो विवरण दिया वह इससे कहीं ज्यादा दुनियावी था।
.jpg)
कुछ ने कहा – वह सेक्स
इसलिए करती हैं ताकि अपनी सेक्सुअल परफॉर्मंस को इंप्रूव कर सकें। यही बताते हुए एक स्टूडंट ने कहा – मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ
इसलिए सेक्स किया ताकि मैं अपने
सेक्सुअल स्किल्स को और बेहतर बना सकूं। इस रिसर्च में यह भी पता चला कि महिलाएं ऐसे
पुरुषों पर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो लंबे हों जिनकी आवाज़ रौबदार हो और
जिनके शरीर से मदहोश कर देने वाली महक आती हो।