- Back to Home »
- State News »
- 1126 किसानों का कुल 2 करोड साहूकारी कर्ज माफ.......
Posted by : achhiduniya
01 October 2015
नागपुर जिले के कुही, उमरेड, नागपुर, पारशिवनी, काटोल और सावनेर तहसील के किसानों और उनके परिजनों द्वारा लाइसेंसधारी साहूकारों से लिए गए कर्ज को सरकारी निर्णय अनुसार माफ कर दिया गया। ऐसे 564 किसानों के 587 प्रस्ताव अंतर्गत 1 करोड 3 लाख 87 हजार 884 रुपए की कर्ज माफी दी गई। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि रतन सिंह यादव, जिला उपनिबंधक सतीश भोसले, सहायक निबंधक टी.एन. चव्हाण आदि उपस्थित थे।
इस दौरान जिलाधिकारी कुर्वे ने जिन पात्र किसान कर्जदारों के मामलों को तहसील स्तरीय समिति ने अब तक नहीं निपटाया है, ऐसे 13 मामले अक्तूबर 2015 तक जिला स्तरीय समिति के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिले के संबंधित लाइसेंसधारी साहूकारों को अपने स्तर पर पात्र कर्जदार किसानों के कर्ज मंजूरी के प्रस्ताव संबंधित तहसील सहायक निबंधक के पास पेश करने को कहा। नागपुर जिले में अब तक 1126 किसानों और उनके परिजनों द्वारा विविध 118 लाइसेंसधारी साहूकारों से लिया गया 2 करोड1 लाख 47 हजार 118 रुपए का कर्ज सरकारी निर्णय के अनुसार माफ कर दिया गया है।
इस संबंध में हुई बैठक में कुल 564 किसानों को कर्ज माफी दी गई। साहूकारी कर्जमाफी योजना का लाभ 1 जनवरी 2014 से 30 नवंबर 2014 तक साहूकारी कर्ज लेने वाले किसानों को मिलेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने जिलास्तरीय समिति की बैठक में दी।
जय जवान जय किसान.......
नागपुर सुधार प्रन्यास के द्वारा मेट्रो सिटी को विकास की नई दिशा देने के लिए 10 लाख प्लाट धारको [भूखंडो] के 720 गॉव के 2 लाख घर को नियमित होने की कोई भूमिका नागपुर सुधार प्रन्यास के द्वारा न लेने से नागपुर इंप्रुमेंट ट्रस्ट का बुलडोजर उन पर चलाया जा सकता है। जिससे खरबो रूपय की संपत्ती के नुकसान होने की संभावना है। प्रभावित लोगो मे किसान,मजदूर,दलित,ओ बी सी,आदिवासी सभी का समावेश है। विकास के नाम पर खेती की हरयाली को पूरी तरह से नष्ट करने का षड्यंत्र करने के कारण न किसान वहा खेती कर सकता है ना ही जमीन को बेच सकता है। जिससे उसके परिवार को पूरा जीवन संकटों से गुजारना पड़ सकता है।सरकारी जमीन पर इस प्रकार का काम न करते हुए किसानो की जमीनो को हथियाने का जो षड्यंत्र सरकार खेल रही है उसे कदापी बर्दाश्त नही किया जाएगा इसके खिलाफ 3/10/2015 को नागपुर सुधार प्रन्यास के अंबाझरी तालाब के पास भारी संख्या मे जमा होकर विरोध किया जाएगा। यह जानकारी पत्र-परिषद के दवारा प्रशांत पवार,विजय कुमार शिंदे,अरुण वनकर,गंगाराम खेड़कर ने दी।