- Back to Home »
- Religion / Social »
- धन्वन्तरि जयंती महोत्सव और स्वास्थ्य दिवस……
Posted by : achhiduniya
10 November 2015
वर्ष 1979 में सबसे पहले बैद्य रामनारायण शर्मा ने न्यास की स्थापना की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य हर साल श्रेष्ठ ग्रंथ लेखक, श्रेष्ठ वैद्य को 1 लाख रुपए और भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित करना है। वर्तमान में यह राशि बढाकर 2 लाख 50 हजार रुपए कर दी गई है। वर्ष 2008 के लिए यह पुरस्कार दिल्ली के वैद्य विवेकानंद पाण्डेय, वर्ष 2009 के लिए पुणे के स्व. रामचंद्र बल्लाल गोगटे, वर्ष 2010 के लिए बेंगलुरु के वैद्यजयप्रकाश नारायण और वर्ष 2011 के लिए बनारस के वैद्य गोविंद प्रसाद दुबे को दिया गया।
श्री शर्मा ने कार्यक्रम में अन्य शहरों में आयुर्वेद के क्षेत्र में सेवा दे रहे अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें पुणे के वैद्य सर्वेश अजीत कुलकर्णी और साधना बबेल, रायपुर के हरीन्द्र मोहन शुक्ला, इंदौर के सोमेन्द्र मिश्रा और जबलपुर के राजेंद्र कुमार गुप्ता का सत्कार शॉल-श्रीफल, सम्मान चिह्न और प्रमाण पत्र देकर किया गया।