- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- सफलता का आधार..........?
Posted by : achhiduniya
06 December 2015
जीवन
मे आगे बड़ना और सफलता को प्राप्त करना हर कोई चाहता है लेकिन कैसे....? यह जानकार भी अनजान बना रहता है। आइए आप और हम मिल
कर कुछ छोटी बातों को याद रख कर सफलता को आसानी से पा सकते है।@ ईश्वर पर पुरा भरोसा रखकर प्रार्थना करना कभी ना भुले प्रार्थना मेँ अपार शक्ति
होती है।@जितनी जल्दी हो रोज सुबह उठ कर सुरज को उगता हुए देखे साथ ही सूरज को देख कर यह सोचे की वह बिना किसी भेद भाव
के सबको रोशनी देता है।@अपने पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका देना चाहिए।@खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी जिए उधार मे ताज महल भी खरीदा जा सकता है।@कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो।
@जो आज आपके पास है, उसी मेँ खुश रहकर बिना शिकायत के आगे बड़ते चले।@बुराई कभी भी किसी कि भी नही करनी चाहिए,क्योकिँ बुराई सफल जीवन के नाव मेँ छेद के समान है, छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबो ही देता है।@दिन मे कम से कम दो लोगो की प्रशंशा और शुक्रिया जरूर अदा करे इससे आपके आत्मविश्वास मे व्रधी के साथ सामने वाले
को खुशी मिलेगी।@ कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कुछ करना पडता है। अगर कुछ छोडना पड़ता है तो वो है अपना अहम यानी घमंड।
@अपने काम से मतलब रखे,दूसरे के फट्टे मे यानी बेवजह की झंझटो मे ना पड़े।@ अगर आपसे गलती हुई है,तो खुद की भुल स्वीकार करने मे कभी भी संकोच करने से आप छोटे नही हो जाएंगे बल्कि आपका सम्मान और बड़ेगा।
@कोई भी काम छोटा-बड़ा नही होता हर काम काम होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप वह
काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या असर होता..?@ हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाकर उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत होती है। किसी के सपनो पर हँसने की बजाए उस पर विचार करे शायद सफलता पाने का कोई नया
आईडिया मिल जाए।@ हमेशा सकारात्मक सोच रखकर अच्छा सोचे।@सफलता उनको ही मिलती है
जो कुछ करते है।@ किसी के पास से कुछ जानकारी लेना चाहे या कुछ उसे बताना चाहे तो विवेकपूर्वक सहानुभूती से दो बार पुछो और बताए।@समय सबसे ज्यादा किमती है, इसको फालतु कामो मेँ खर्च
ना करे
अगर समय अधिक है तो लोगो की मदद करे उनसे मिले बात करे।