- Back to Home »
- State News »
- स्वास्थ सेवाओ मे हम साथ-साथ है.............बिल गेट्स, नीतीश कुमार
Posted by : achhiduniya
07 December 2015
बिहार:-नवजात शिशुओं और बाल
स्वास्थ्य, पोषण, संक्रामक रोग (डायरिया, न्यूमोनिया और तपेदिक)
प्रबंधन एवं कालाजार उन्मूलन जैसे स्वास्थ्य क्षेत्रों पर साथ काम करने की
प्रतिबद्धता की पेशकश करने और स्वच्छता, डिजिटल वित्तीय समावेशन में तकनीकी सहायता के जरिये सहयोग बढाने की
प्रतिबद्धता जाहीर करते हुए। 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स
फाउंडेशन' के सह अध्यक्ष एवं ट्रस्टी बिल गेट्स ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से
अगले पांच वर्षों तक परिवार नियोजन एवं टीकाकरण जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों पर
साथ काम करने के तरीकों पर चर्चा की।
गेट्स ने कहा,हम सरकार के साथ अगले 5 वर्षों तक काम करने को
प्रतिबद्ध हैं ताकि जनस्वास्थ्य एवं विकास के उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में
मदद की जा सके। बिहार सरकार ने पूर्व में राज्य से पोलियो उन्मूलन में बिल एंड
मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी की थी।