- Back to Home »
- State News »
- किसान की विधवाओं को मिलेगा ऑटोरिक्शा चलाने का परमिट.......
Posted by : achhiduniya
22 April 2016
राज्य
सरकार की ओर से शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे निराधार स्वावलंबन योजना शुरू की गई
है।राज्य में कुछ भागों में जलसंकट, ओलावृष्टि, बेमौसम
बारिश और प्राकृतिक आपदा से फसलें चौपट हो रही हैं।इससे किसान बैंकों और साहूकारों
से लिया कर्ज नहीं चुका पाते और आत्महत्या कर लेते हैं और आत्महत्याग्रस्त किसान के
परिवार पर संकट के बादल टूट पडते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से किसानों के
परिजन दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हो जाते हैं।
मृतक किसान के परिजनों की मदद के उद्देश्य से बालासाहब ठाकरे निराधार स्वावलंबन योजना शुरू की गई। इसके तहत किसान की विधवाओं को ऑटोरिक्शा का परमिट दिया जाएगा। राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने कर्ज के कारण आत्महत्या की, उनकी विधवाओं को ऑटोरिक्शा का परमिट दिया जाएगा। 28 मार्च को परमिट देने के आदेश उप प्रादेशिक परिवहन विभाग को दिए जा चुके है ।
मृतक किसान के परिजनों की मदद के उद्देश्य से बालासाहब ठाकरे निराधार स्वावलंबन योजना शुरू की गई। इसके तहत किसान की विधवाओं को ऑटोरिक्शा का परमिट दिया जाएगा। राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने कर्ज के कारण आत्महत्या की, उनकी विधवाओं को ऑटोरिक्शा का परमिट दिया जाएगा। 28 मार्च को परमिट देने के आदेश उप प्रादेशिक परिवहन विभाग को दिए जा चुके है ।