- Back to Home »
- State News »
- पानी की किल्लत दूर करती फ़ायर ब्रिगेड.........
Posted by : achhiduniya
03 May 2016
पूरे
देश मे गर्मी अपने शबाब पर है जिसके चलते कही सूखा तो कही पानी की भारी किल्लत हो
रही है जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। गोंदिया नगर परिषद की ओर से संचालित
अग्निशमन विभाग ने 254 स्थानों पर पानी पहुंचाया है। सार्वजनिक स्थान पर अगर पानी की किल्लत निर्माण
हुई है और नागरिकों को जरूरत महसूस होने पर वहां पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी भी
अग्निशमन विभाग को ही दी गई। कहीं पर शादी-ब्याह का आयोजन है तो भी अग्निशमन विभाग
को ही पानी पहुंचाने के निर्देश दिए जाते हैं। शहर में जब भी साइरन बजाते लाल रंग
की गाडी को कोई तेज रफ्तार दौडते देखता है तो बरबस सडक से किनारे हो जाता है,
ताकि उक्त वाहन की रफ्तार में कोई बाधा उत्पन्न न हो और आम नागरिकों
के जान-माल को आसानी से सुरक्षित किया जा सकें यही एक उद्देश्य इसके पीछे होता है।
लेकिन यही लाल रंग की गाडी अब अपनी उपयोगी साबित हो रही है। आग बुझाने के काम के अलावा अब बडे पैमाने पर इस
गाडी को आम लोगों के घरों, शादी-ब्याह के मौके पर पानी
पहुंचाने के उपयोग में लाया जा रहा है। इसमें खास बात तो यह है कि अग्निशमन विभाग का यह
वाहन और कर्मचारी मुफ्त में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।