Posted by : achhiduniya 16 May 2016

असरदार और गैरअसरदार भाषण का फर्क आपकी सफलता और असफलता पर पडता है। हकीकत में असरदार भाषण देना एक कला है। जिस प्रकार आज कल नेता लोग करते है। जनता को सुनहरे सपने दिखाकर अपने वोट बैंक को बड़ाते है। हम में से हर कोई भाषण देता है, क्योंकि हम में से हर किसी को कभी न कभी अपनी कोई बात किसी दूसरे को समझना जरूरी हो जाता है। भाषण देना अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहने का एक तरीका भर नही बल्कि अपने मतलब और फायदे को सिध्ध करने का सरल तरीका भी है। ऐसे में हमें समझना चाहिए कि न केवल हर किसी को भाषण देना है बल्कि इसे सीखा जा सकता है। बशर्ते हम कोशिश करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति बुनियादी तकनीकों को सीख सकता है। 
इस तरह कोई भी व्यक्ति असरदार भाषण भी दे सकता है। आइए जाने कुछ असरदार भाषण देने के तरीको को।भाषण का पहला आधार यह है कि भाषण देने वाले को श्रोता पूरी तन्मयता से सुनें। उसकी गंभीरता से प्रभावित हों, इस तरह की कुछ और शर्तें होती हैं जिनका पालन किया जाए तो कोई भी बेहतरीन भाषण दे सकता है। मुस्कुराकर शुरू करें बोलना:- श्रोता उस वक्ता को पसंद करते हैं जो खुश नजर आता है इसलिए शुरुआत मुस्कान से करें। यह मुस्कान श्रोताओं में भी फैल जाएगी। उनमें आपके भाषण के लिए दिलचस्पी जगाएगी। मुस्कान से जब आप श्रोताओं का दिल जीत लेते हैं तो वे भी आपके सर्मथक हो जाते हैं। किसी भी बात से घबराएं नहीं,अनुभवी वक्ता भी जब कोई नया भाषण आरंभ करते हैं तो शुरू में नर्वस महसूस करते हैं, लेकिन आप डर को अपने ऊपर हावी न होने दें। श्रोता उस वक्ता को पसंद नहीं करते जो डरा-सहमा हुआ नजर आता है। ऐसे वक्ता के प्रति वे अपनी दिलचस्पी और संयम दोनों खो बैठते हैं। वक्ता को इतनी घबराहट होती है कि उसे जाडे में भी पसीना आने लगता है। जिस तरह मंच पर जाने से पहले कलाकार रिलैक्स करते हैं वैसे ही एक्सरसाइज के जरिए वक्ता को भी रिलैक्स करना चाहिए। गहरी सांस लें, जितना संभव हो उतनी देर तक सांस को रोके रखें और फिर आहिस्ता-आहिस्ता उसे बाहर निकालें। 
रिलैक्स होने का एक अन्य तरीका यह है कि भूल जाएं कि आपको बोलना है। ऐसा महसूस करें कि जैसे उस श्रोता से बोलना है जिसे आप पसंद करते हैं। पहले से तैयारी जरूरी करे। असरदार भाषण तभी संभव है, जब आपने उसे पहले से ही सोच रखा हो। अगर आप एक बिंदु से दूसरे बिंदु पर भटकते रहेंगे तो आपका भाषण जल्द ही दिशाहीन हो जाएगा। इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि पहले वह बता दें जो आप बताना चाहते हैं। फिर वह बता दें। फिर उन्हें वह बता दें जो आप उन्हें बता चुके हैं लेकिन यह पहले तैयारी करने से ही संभव हो सकेगा। कभी भी छिपे नहीं, सामने आएं और  खुलकर अपनी बात रखे। श्रोताओं को दिखा दें कि नियंत्रण में कौन है और किसे पूरा ध्यान चाहिए? जो वक्ता बैठकर बोलने का प्रयास करता है, वह अपने नियंत्रण को खो बैठता है। जो वक्ता कुर्सी में नीचे को सरक जाता है या माइक के पीछे इतना छुपने का प्रयास करता है कि केवल उसका सिर और हाथ ही नजर आए तो वह श्रोताओं को अपने से बहुत दूर कर देता है। खुलकर सामने आएं। श्रोता आपको जितना संभव हो, उतना देखना चाहते हैं, तभी वे महसूस करेंगे कि आप उनसे अपने दिल की बात कह रहे हैं। श्रोताओं को उलझाएं नहीं,अपने भाषण में बहुत सारे बिंदु समेटने से बचें। श्रोता उन सबको याद नहीं रख सकते और अगर बहुत सारे बिंदु होंगे तो किसी एक को भी याद नहीं रख पाएंगे। अच्छा भाषण वह होता है जिसमें केवल चार मुख्य प्वाइंट होते हैं और एक मुख्य निष्कर्ष। 
श्रोताओं को तकनीकी बातें भी न समझाएं, केवल बुनियादी बातों से काम चलाएं। इससे भाषण में चमक आ जाती है लेकिन इसके लिए जबर्दस्त रिहर्सल की जरूरत होती है। भाषण लिखने के बाद उसे खडे होकर बोलें और टेप कर लें। टेप को बार-बार सुनें कि उसमें कहीं अ, उ तो नहीं मौजूद है, ऐसे शब्द तो नहीं है जिन्हें बोलने में कठिनाई हो रही हो या गैरजरूरी दोहराव तो नहीं है। साथ ही लिखित भाषा को बोलने वाली भाषा में संशोधित कर लें। इसका तरीका यह है कि आप सोचें कि आप अपने दोस्त से किस तरह बात करते हैं। जाहिर है आप उससे साहित्यिक भाषा में बात नहीं करते। अपने फाइनल ड्राफ्ट को आसानी से पढी जाने वाले प्वाइंटों में एक कार्ड पर लिख लें जिस हथेली पर छुपाए। कई बार हम सोचते हैं, हमें भाषण देने से भला क्या काम, यह तो नेताओं का काम है. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में हर किसी से यह उम्मीद की जाती है कि वह लीडर हो, क्योंकि सफल होने के लिए तमाम शर्तो में से एक शर्त लीडर होना भी है। अब अगर हमें लीडर होना ही है तो हमें अपनी बात कहनी आनी चाहिए। 

{ 11 comments... read them below or Comment }

  1. संभाषण के लिए सबसे जरूरी है शब्दो का चयन, पर एक ही शब्दों के अनेक समानार्थी शब्द रूपी फूलो का गठन सुन्दर माला के रूप मे किये जाने की कला ही सफल भाषण है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति सुंदर विचार सधन्यवाद...

      Delete
  2. बहुत अच्छे तरीके से आपने बताया

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया मित्र ।

      Delete
  3. शुक्रिया मित्र

    ReplyDelete
  4. આભાર મિત્ર

    ReplyDelete
  5. Bahut acchha guide kiya hai aapne - dhanyvad

    ReplyDelete
    Replies
    1. ध्न्यवाद आपका जो आपने इसे पढ़ा और हमे और अच्छा लिखने के लिए प्रोत्साहित किया।

      Delete

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@अभिनव भारत कोई आतंकी संगठन नहीं है मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले में कोर्ट ने कहा।@ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार।@ पहलगाम हमले का पाकिस्तान कनेक्शन ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी के जनाजे ने खोल दिया राज।@ अधिकारियों ने मुझे प्रताड़ित किया और पीएम मोदी समेत अन्य लोगों का नाम लेने के लिए मजबूर किया बोलीं प्रज्ञा ठाकुर।@ पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकारी आवास खाली किया निर्धारित समय से ज्यादा रहने पर हुआ था विवाद।@ गोरखपुर- सरकारी स्कूल की छत का प्ला स्टनर गिरा एक बच्चान गंभीर रूप से घायल प्राचार्य सस्पें ड।@ दिल्ली में मां-बेटे और बेटियों का ड्रग्स सिंडिकेट बेनकाब बना लिए थे 6 मकान एक फ्लैट और दुकान।@ पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ फर्जी मतदाता चुनाव आयोग इन नामों को मतदाता सूची से हटाए सुवेंदु अधिकारी।@ जम्मू कश्मीर-चुन चुनकर आतंकियों का करेंगे खात्मा ऑपरेशन अखल तीसरे दिन भी है जारी।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"श्री झूलेलाल चालीहा में उमड़ा जन सैलाब सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी नागपुर" "समाधा आश्रम द्वारा शादी योग्य वर वधु परिचय बुक विमोचन" "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, साधना सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा मनाया गया""World Environment Day काली सच्चाई सड़क चौड़ीकरण कटते हरेभरे पेड़" "शिक्षिकाओं से वसूली व बदसलूकी दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय" "रामेश्वरम पंबन पुल का मनोहारी दृश्य,PM Narendra Modi द्वारा लोकार्पण" "धोखाधड़ी करते NGO, कैंसर के नाम पर कोऑपरेटिव सोसायटी का कारनामा"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -