- Back to Home »
- State News »
- विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है......सीएम महबूबा मुफ्ती
विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है......सीएम महबूबा मुफ्ती
Posted by : achhiduniya
12 June 2016
कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले में तुलमुल
स्थित हजारों साल पुराने मां दुर्गा मंदिर में पूजा करने की कश्मीरी पंडितों के
बीच बड़ी मान्यता है। आतंकवाद बढ़ने के बाद कश्मीर से पलायन कर चुके कश्मीरी पंडित
इस खास दिन यानी ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर मंदिर में हाजिरी देने से नहीं चूकते खीर
भवानी मेला घाटी में कश्मीरी पंडितों का सब से खास त्यौहार है। यह कश्मीरी पंडितों
के घाटी से पलायन के बाद यह मेला विस्थापित पंडितों को एक-दूसरे से मिलने का मौका
देता है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को खीर भवानी मेले के मौके पर एक
बार फिर विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सकुशल घरवापसी करवाने गारंटी दी है। उन्होंने
कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास के लिए राज्य
सरकार प्रतिबद्ध है और हरसंभव कोशिश कर रही है। भले ही वह कहीं भी क्यों न रहते
हों।
