- Back to Home »
- State News »
- किसानों को अगले कुछ दिन खरीफ की फसल की बुवाई नहीं करने की गुजारिश ..... मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
Posted by : achhiduniya
16 June 2016
मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस ने पिछले तीन साल में सूखा पड़ने और पर्याप्त बारिश के अभाव में
मिट्टी में अपर्याप्त नमी के मद्देनजर किसानों को अगले कुछ दिन खरीफ की फसल की
बुवाई नहीं करने की आज सलाह दी। फडणवीस ने कहा, यद्यपि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है, मानसून
अभी तक नहीं आया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का मौसम जल्द ही शुरू होगा। हालांकि
शुरुआती बारिश के बाद सतत अच्छी बारिश की उम्मीद में किसान खरीफ की बुवाई के लिए
तैयार हो गए हैं।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों से मेरी गुजारिश है कि जब तक पर्याप्त बारिश न हो और यह बारिश कम से कम दो दिनों तक जारी न रहे, आप बुवाई न करें।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों से मेरी गुजारिश है कि जब तक पर्याप्त बारिश न हो और यह बारिश कम से कम दो दिनों तक जारी न रहे, आप बुवाई न करें।