- Back to Home »
- State News »
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार अक्टूबर माह तक राज्य के हर घर तक बिजली पहुंचाएगी.....
Posted by : achhiduniya
24 April 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने रामनगर पहुंचकर रानी दुर्गावती और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पंचायती दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन और तीन दिवसीय आदि उत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी, गरीबों के कल्याण के लिए लगी हुई है। प्रधानमंत्री पंचायतों को सक्षम बनाना चाहते हैं। गरीबों को बीमारी से बचाने के लिए उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस प्रदान की गई है। उन्होंने कहा आगामी अक्टूबर माह तक राज्य के हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी। विकास का क्रम जारी रहेगा।
इसके साथ ही आगामी पांच सालों में आदिवासी वर्ग के विकास पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. शिक्षा के बेहतर अवसर दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वादा किया कि आगामी अक्टूबर तक राज्य के हर गांव तक बिजली पहुंचा दी जाएगी।

