- Back to Home »
- State News »
- आरएसएस कोई पाकिस्तान का आइएसआइ नहीं.....केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी
Posted by : achhiduniya
30 May 2018
आरएसएस ने नागपुर में 7 जून को भावी ‘प्रचारकों’ को राष्ट्रवाद पर व्याख्यान देने के लिए प्रणब मुखर्जी को निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी के इस फैसले पर उनके खिलाफ जमकर मोर्चा खोला है। कांग्रेस नेता सीके जाफर ने कहा है कि आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का उनका निर्णय काफी चौंकाने वाला है, उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी ताउम्र कांग्रेसी रहे हैं, अचानक से उनका आरएसएस के कार्यक्रम में जाना ठीक नहीं है। कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फैसले को अटपटा बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए प्रणब मुखर्जी हमेशा आरएसएस के विचारों के खिलाफ रहे तो आखिर वह इस संगठन के कार्यक्रम में क्यों शामिल हो रहे हैं।
वहीँ भाजपा ने प्रणब मुखर्जी का बचाव किया है, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि आरएसएस कोई पाकिस्तान का आइएसआइ नहीं है, यह देश का और राष्ट्रवादियों का संगठन है, पूर्व राष्ट्रपति को वहां जाने के लिए किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है। जाफर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर भी उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है।