- Back to Home »
- State News »
- ट्रांसजेंडर्स [किन्नरो] को मिल सकती है महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी.....पटना सरकार
Posted by : achhiduniya
18 July 2018
पटना में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने कहा था कि छपरा अल्पावास गृह में बच्ची के साथ हुई घटना में वहां का गार्ड ही दोषी पाया गया है। ऐसे में किन्नर गार्ड रहेंगे तो बेहतर होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बढ़िया प्रस्ताव है और इसको लेकर आगे की कार्रवाई करें। ट्रांसजेंडर वेल्फेयर बोर्ड की सदस्य रेश्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले का वो स्वागत करती हैं, लेकिन वो चाहती हैं कि ट्रांसजेंडर की भर्ती एनजीओ की बजाय सरकार डायरेक्ट करे। सरकार के इस फैसले से करीब 200 ट्रांसजेंडर्स को रोजगार मिल पाएगा।
थर्ड जेंडर वेल्फेयर बोर्ड की सदस्य रेशमा ने एक निजी चैनल से बातचीत मे बताया कि जनसंवाद में सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने किन्नरों के आरक्षण, सुरक्षा और आवास समेत कई मुद्दे उठाये थे और उन्होंने सभी मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। मुजफ्फरपुर और छपरा के अल्पावास गृहों में यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद बिहार के समाज कल्याण विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किन्नरों को देने का प्रस्ताव भेजा है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने अविलंब पहल करने की बात कही है।
![]() |
[ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,थर्ड जेंडर वेल्फेयर बोर्ड की सदस्य रेशमा] |