- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश भी होगा प्लास्टिक मुक्त....
Posted by : achhiduniya
08 July 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सरकार ने रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव में आयोजित वन महोत्सव में कहा कि उन्होंने
15 जुलाई
से प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। वह जनता से
प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था के लिए सहयोग का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से प्रदेश में प्लास्टिक के कप, प्लेट,
ग्लास और पॉलीथीन इत्यादि का प्रयोग ना हो, यह
सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिये। राज्य में प्लास्टिक के
प्रयोग पर रोक लगाये जाने के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि इस आदेश को
जमीन पर उतारने के लिए तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और संबंधित विभाग
से इस सिलसिले में जल्द से जल्द ब्लूप्रिंट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ बैठक की जाएगी। सरकार इस पाबंदी का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के बारे में भी सोच रही है। राज्य मंत्रिमंडल ने दिसम्बर 2015 में 40 माइक्रॉन या उससे ज्यादा के पॉलीथीन बैग के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया था। उस पाबंदी का समुचित पालन नहीं हो सका था।
इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ बैठक की जाएगी। सरकार इस पाबंदी का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के बारे में भी सोच रही है। राज्य मंत्रिमंडल ने दिसम्बर 2015 में 40 माइक्रॉन या उससे ज्यादा के पॉलीथीन बैग के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया था। उस पाबंदी का समुचित पालन नहीं हो सका था।

