- Back to Home »
- Crime / Sex »
- फर्श पर बैठ कर यात्रा कर रहे यात्रियों व अन्य दंड के रूप मे 90 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है रेलवे......
फर्श पर बैठ कर यात्रा कर रहे यात्रियों व अन्य दंड के रूप मे 90 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है रेलवे......
Posted by : achhiduniya
10 August 2018
ट्रेन के फर्श पर यात्रियों को बैठे देखा जाता है। यात्रियों का फर्श पर बैठना मेट्रो के नियमों के हिसाब ये अपराध है। ऐसे में एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीते करीब 11 महीनों में दिल्ली मेट्रो की फर्श पर बैठे पाए जाए यात्रियों से अब तक करीब 38 लाख रुपए सब मिलाकर वसूले गए हैं। गंदगी फैलाने, बाधा उत्पन्न करने, उचित टोकन के बिना यात्रा करने और अधिकारियों के काम में बाधा डालने सहित विभिन्न अपराधों के लिए जून 2017 से मई 2018 के बीच 51,000 लोगों से कुल 90 लाख रुपये वसूल किए गए हैं।
आरटीआई के सवालों का जवाब देते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कहा है कि जो पैसे वसूले गए हैं उनमें सबसे ज्यादा फर्श पर बैठने वालों के हैं जो 38 लाख है। एक अनुमान के अनुसार ट्रेन के फर्श पर बैठने के लिए 19,026 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं, दिल्ली मेट्रो के नियमों के अनुसार ट्रेन के फर्श पर बैठना गलत है और इसके लिए 200 रुपये का जुर्माना है। डीएमआरसी ने बताया है कि 2017 जून से लेकर इस साल (2018 ) मई तक 51,441 लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुल 89,94,380 रुपये वसूल किए गए हैं। ब्लू लाइन मेट्रो की छत पर यात्रा करने का एक मामल दर्ज किया गया था.
जिससे 50 रुपए अपराध के रुप में लिए जुर्माना लिया गया था। येलो लाइन की बात की जाए तो सबसे अधिक जुर्माना 39,20,220 रुपया वसूल किया गया। ये जुर्माना कई तरीकों से वसूल किया गया इसमें टोकन ले जाते हुए, आपत्तिजनक सामग्री ले जाते हुए, गैरकानूनी तरीके से प्रवेश और मेट्रो की पटरियों पर चलना शामिल है। मेट्रो में अधिक समय तक रुकने पर भी जुर्माना लगा है।


