- Back to Home »
- State News »
- पीएम राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर चर्चा करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाएं....सीएम केजरीवाल
Posted by : achhiduniya
25 September 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान के आलोक में भाजपा नीत केंद्र सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। ओलांद का बयान सरकार के रुख का खंडन करता है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री को राफेल पर चर्चा करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। शुक्रवार को फ्रांसीसी मीडिया की एक खबर में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से कथित तौर पर कहा गया कि 58,000 करोड़ रूपये के राफेल युद्धक विमान सौदे में भारत सरकार ने रिलायंस डिफेंस को दसॉल्ट एविएशन का साझेदार बनाने का प्रस्ताव दिया था और फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था। इससे पहले आज दिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि रिलायंस डिफेंस पर ओलांद की टिप्पणी राफेल सौदे में साफ-साफ भ्रष्टाचार को दिखाती है और मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े करती है।