- Back to Home »
- State News »
- छंटा धुआं, निकला मफलर में लिपटा फ्रॉड....क्रिकेटर गौतम गंभीर का केजरीवाल पर ट्वीट वार...
Posted by : achhiduniya
05 December 2018
दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर हंटर चलाते हुए 25 करोड़ का जुर्माना ठोका था। एनजीटी
ने साफ किया था कि जुर्माने की यह रकम दिल्ली सरकार के खजाने से नहीं बल्कि
सरकारी अधिकारियों के वेतन से वसूली जाएगी। राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए
ट्रिब्यूनल की ओर से कहा गया है कि वह अपने काम को करने में नाकाम रहती है तो उसे
इस जुर्माने के अलावा हर महीने 10 करोड़ रुपये का फाइन भरना पड़ेगा। एनजीटी की ओर से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है
कि दिल्ली को जल्द से जल्द प्रदूषण रहित और सांस लेने के लायक बनाना है। टीम
इंडिया की ओर खेल चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर वैसे तो सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने
को लेकर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उनका एक ट्वीट भी आम लोगों की
प्रशंसा बटोर रहा है। अपने इस ट्वीट में गौतम ने देश की राजधानी में प्रदूषण के
मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है।
@GautamGambhir
छँटा धुआँ, निकला Muffler में लिपटा fraud! So @ArvindKejriwal @BJP4India Who’ll pay this fine? Of course me, the taxpayer. I
wish I had the option of saying that my tax is not for Delhi CM’s
callousness.Air pollution:NGT slaps Rs 25 crore fine on
Delhi govt
https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/air-pollution-ngt-slaps-rs-25-crore-fine-on-delhi-govt/articleshow/66920003.cms …
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गौतम गंभीर ने टि्वटर पर लिखा-
छंटा धुआं, निकला मफलर में लिपटा फ्रॉड. इसके बाद
उन्होंने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी से पूछा है कि एनजीटी द्वारा लगाए गए फाइन को
कौन भरेगा? उन्होंने लिखा कि जाहिर है कि मेरे जैसे
तमाम टैक्सपेयर्स के पैसे से ही यह फाइन भरा जाएगा। केजरीवाल सरकार पर गौतम गंभीर
का तंज, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर...
पहले तो यहां Oxygen था, भगाया AAP ने' गौतम गंभीर ने ट्वीट में आगे लिखा- काश, मेरे पास यह कहने का विकल्प होता कि मेरे टैक्स
का पैसा दिल्ली सीएम द्वारा की गई लापरवाही के लिए इस्तेमाल नहीं होगा।

